Monday, December 23

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 नवम्बर  :

आइटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल) परिवहन वाहिनी, चण्डीगढ़ के सेनानी आनन्द बी उल्लागड्डी ने द्वितीय कमान बद्री प्रसाद कुलकर्णी की उपस्थिति में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह में भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बल के कर्मियों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया, जिसमें से निबंध प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, बहलाना की राहिया (कक्षा 10वीं) ने प्रथम स्थान एवं 6 से 12 साल आयु वर्ग के बच्चों में ड्राइंग प्रतियोगिता में आईटीबीपी के केशव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उक्त जानकारी आईटीबीपी परिवहन वाहिनी के अधिकारी देवेंद्र सिंह ने दी।