Monday, December 23

कुश्ती दंगल के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक करना सराहनीय कार्य : श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 नवम्बर  :

यमुनानगर शहर के गाँधी नगर में दंगल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा और उनके साथ पूर्व मेयर प्रतिनिधि सेवा सिंह ससोली, पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल ,नसीब सिंह ,माँगे राम मारूपुर ,  जसविंदर सिंह सन्धु , रविन्द्र सिंह बबलू , नरेश वाल्मीकि,के एल टीनू ,रिंकू मालिमाजरा, मोहम्मद इस्लाम , राजू सपरा,युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा  आदि ने पहलवानो का हौसला बढ़ाया। मौके पर पहुँचे मुख्यातिथि श्याम सुन्दर बतरा और उनके साथियों का माला पहनाकर व ढोल बजाकर स्वागत किया।गया।इस अवसर पर बोलते हुए श्याम सुन्दर बतरा ने कहा खेल और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित किया है और भविष्य में भी प्रोत्साहित करते रहेंगे । 

उन्होंने कहा प्रोफेसर केसर सिंह और संजू पहलवान द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत करवाये जा रहे दंगल पर केसर सिंह और उनकी टीम का आभार जताया और कहा केसर सिंह जैसी सोच की आज पूरे देश को जरूरत है नशे से युवाओं को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने का दंगल से अच्छा माध्यम कुछ और नहीं हो सकता।श्याम सुन्दर बतरा ने अपील की समाज से नशे को खत्म करने के लिए समाज के सभी अग्रणी लोगों को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए।भारी संख्या में लोगों का हुजूम कुश्ती दंगल का आनन्द लेने पहुंचा था । लोगों ने तालियों और सीटियाँ बजाकर पहलवानो का हौंसला बढ़ाया।

इस मौके पर पूर्व मेयर प्रतिनिधि सेवा सिंह ससोली, नसीब सिंह ,माँगे राम मारूपुर , जसविंदर सिंह सन्धु , पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल , रविन्द्र सिंह बबलू , नरेश वाल्मीकि , के एल टीनू ,राजू सपरा , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , रिंकू मालिमाजरा, प्रोफेसर केसर सिंह , मोहम्मद इस्लाम, संजू पहलवान ,गुरसेवक सिंह , मनप्रीत सिंह लवली, सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।