अम्बाला में बच्चों को सनातन संस्कृति की शिक्षा के लिए बना गुरुकुल व हर रविवार मोहड़ा धाम में मेडिकल चेक-अप व मुफ्त दवाइयाँ दी जाएगी : स्वामी विकास दास महाराज
स्वामी विकास दास महाराज ने बताया कि मोहड़ा धाम में आज उनके जन्मदिन के अवसर पर गुरुकुल स्थापित किया गया है जहाँ हजारों बच्चे सनातन संस्कृति की शिक्षा लेंगे और वहीँ हर रविवार मोहड़ा धाम में मुफ्त मेडिकल चेक-अप लगाया जायेगा और मुफ्त दवाइयाँ दी जाएगी l
- सनातन को बचाने व देशद्रोही ताकतों के विनाश के लिए संतों को संत-सिपाही की भूमिका में आना होगा : महामंडलेश्वर विकास दास महाराज
- अम्बाला के मोहड़ा धाम आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी विकास दस महाराज के अवतरण दिवस पर संतों का महाकुंभ लगा
- विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता, बोले- राम मंदिर संतों की देन और मोदी को बताया संत सिपाही
- अम्बाला में बच्चों को सनातन संस्कृति की शिक्षा के लिए बना गुरुकुल व हर रविवार मोहड़ा धाम में मेडिकल चेक-अप व मुफ्त दवाइयाँ दी जाएगी : स्वामी विकास दास महाराज
- महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज के अवतरण दिवस पर बधाई देने पहुंचे हजारों श्रद्धालु, हजारों ने किया लंगर ग्रहण, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 04नवम्बर :
अम्बाला-दिल्ली हाईवे पर स्थित मोहड़ा धाम श्री कृष्ण कृपा गौशाला आश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट के संस्थापक महामंडलेश्वर भागवत रतन स्वामी विकास दास महाराज के अवतरण दिवस (जन्मदिन) धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर हरियाणा, पंजाब,हि माचल, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़ से ना केवल हजारों स्वामी विकास दास के अनुयायी बधाई देने के लिए पहुंचे बल्कि इस मौके पर कई राज्यों के महामंडलेश्वर, जगतगुरु, कथावाचक एवं संत समाज से जुड़े गणमान्य पहुंचे और ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे संतों का महाकुम्भ हो l महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज के अवतरण दिवस पर रखे संत सम्मलेन की अध्यक्षता विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने की l सभी अतिथियों, संतों, महापुरुषों के ऊपर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और गुरुकुल के बच्चों द्वारा शंख की ध्वनि बजाकर व तिलक लगाकर ढोल-नगाड़ों के साथ संत समाज का स्वागत किया गया l इस अवसर पर मुख्य रूप से सौठी धाम बहादुरगढ़ से स्वामी सूर्यनाथ, जींद से कुलदीपनंद ब्रह्मचारी, पंजाब से आए स्वामी अमर दास, बाबा राजपुरी डेरा से स्वामी नरेश पुरी, अग्नि अखाडा, विद्यानंद ब्रह्मचारी, स्वामी राजेश्वरनंद, वृन्दावन ए रमणीक कृष्ण शास्त्री, हरिद्वार से हेमा नंद, कुरुक्षेत्र से मठमंहत विश्वकर्मा नंद, हरिद्वार से महंत गोपाल दास जी, हिसार से महंत सच्चिदानन्द समेत भारी तादाद में संत समाज मौजूद रहा l इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज ने सर्वप्रथम श्रद्धालुओं को श्री राम चरितमानस की चौपाइयां सत्संग के रूप में सुनाई और अपने ओजस्वी संदेश में कहा कि इस देश के संतों को ना केवल सनातन को बचाना है और ना केवल हिन्दू समाज को जगाना है l बल्कि सनातन धर्म की रक्षा के साथ-साथ राष्ट्रद्रोहियों के विनाश के लिए संत सिपाही की भूमिका में आना होगा l
विकास दास ने कहा कि उनके निंमत्रण पर जो संत समाज पहुंचा है इससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे स्वयं हरिद्वार,काशी,वृन्दावन साक्षात् अम्बाला में आया हो l उन्होंने कहा की उनके गुरुदेव 1008 ब्रह्मलीन सत्यनारायण दास जी महाराज (भाखड़ा वाले) ने एक ही शिक्षा एवं मूलमंत्र दिया था कि राष्ट्र से बड़ा कोई धर्म नहीं और राष्ट्र के बाद सनातन से बड़ा कोई धर्म नहीं जब भी इन दोनों पर कोई विपदा आयें तो प्राणों की आहुति से भी पीछे नहीं हटना इसीलिए वह आज अपने अवतरण दिवस जन्मदिन पर देश के सनातनियों से आह्वान करते है उठो और अपने सनातन की रक्षा करो, लव जिहादियों के खिलाफ जनांदोलन छेड़ो l स्वामी विकास दास महाराज ने कहा सनातन में कहीं भी हिंसा करने की या हिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा नहीं दी लेकिन लोहा ही लोहे को काट सकता है l इसलिए राष्ट्रद्रोहियों के खिलाफ और सनातन को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ संत समाज को एक होकर जनांदोलन तैयार करना होगा l
वहीँ स्वामी विकास दास महाराज ने बताया कि मोहड़ा धाम में आज उनके जन्मदिन के अवसर पर गुरुकुल स्थापित किया गया है जहाँ हजारों बच्चे सनातन संस्कृति की शिक्षा लेंगे और वहीँ हर रविवार मोहड़ा धाम में मुफ्त मेडिकल चेक-अप लगाया जायेगा और मुफ्त दवाइयाँ दी जाएगी l
कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सर्वप्रथम महामंडलेश्वर विकास दास महाराज को उनके अवतरण प्रकाशोत्सव की बधाई दी और और उस कोख को शत शत नमन किया जिस कोख से स्वामी विकास दास महाराज ने जन्म लेकर सनातन धर्म को बचाने व राष्ट्र को मजबूत करने का बीड़ा उठाया l वहीँ उन्होंने तमाम संत महापुरुषों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और कहा कि इस देश में जल प्रलय आ जाती, कोरोना,बाढ़ भूकंप जैसी चीजें इस विश्व को खत्म कर देती अगर देश में व विश्व में संत समाज न होता l उन्होंने कहा भारत जो पीरों, फकीरों, ऋषि-मुनियों, संतों की धरती है एक मात्र भारत ऐसा देश है जहाँ पानी,मिटटी, घास,पत्थर सहित पूरी वनस्पति पूजी जाती है लेकिन अब संतों को इस देश को बचाने के लिए और सनातन धर्म जिसका इतिहास हजारों वर्ष पुराना है उस धर्म को मजबूत करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा निकालनी होगी और संतों सहित बैठी हजारों महिला श्रद्धालुओं को आह्वान किया कि बच्चे के जन्म होते ही उन्हें तिलक, जनेऊ व शिखा धारण करवाएं यही सनातन की असली पहचान है l शांडिल्य ने कहा वह 30 वर्ष से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे है और जब तक शरीर में खून का व सांस का अंतिम कतरा दौड़ रहा है वह आतंकवादियों सहित देशद्रोहियों,लव जिहादियों, पाकिस्तानी ताकतों व राष्ट्रद्रोही ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे l शांडिल्य ने संत समाज से मांग की है कि हर मोहल्ले,हर शहर, हर गाँव में एक गुरुकुल की स्थापना की जाएँ जहाँ बच्चों को तमाम सनातन के संस्कार व तमाम हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाएं जो समय आने पर अपने देश व धर्म की रक्षा की जाएं l शांडिल्य ने अंत में कहा कि जनवरी 2024 में अयोध्या श्री राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतवासियों को समर्पित करेंगे l उन्होंने कहा अयोध्या राम मंदिर संतों की देन है और वह मोदी को भी प्रधानमंत्री नहीं एक संत सिपाही मानते है l वहीँ वीरेश शांडिल्य ने संकल्प लिया कि वह स्वामी विकास दास महाराज के नेतृत्व में संत समाज का हर संदेश व आह्वान मानते हुए किसी भी बलिदान के लिए तैयार है l इस अवसर पर शांडिल्य सहित सैंकड़ों विकास दास महाराज के अनुयायियों ने उन्हें दोशाला, पुष्प गुच्छ, फूलमालाएं देकर बधाई दी और वहीँ आए हुए तमाम संतों व अतिथियों को दोशाला व दक्ष्णा देकर सम्मानित किया व उन्हें ब्रह्मभोज करवाया और अटूट लंगर का हजारों लोगों ने सेवन किया और वहीँ स्वामी विकास दास महाराज ने जरूरतमंदों को कंबल भेंट किए l
इस अवसर पर हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये भजन गाकर संत समाज को मंत्रमुग्ध किया और कहा कि कही भी कोई सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहा है या गौह्त्या हो रही है तो वह ऐसे मामलों में निशुल्क कानूनी सेवाएं देंगे और वैसे भी वह सनातन धर्म की मजबूती के लिए जहाँ भी कानूनी मदद की जरूरत है वह स्वामी विकास दास महाराज एवं समस्त संतों के साथ है l सुशील जैन ने मंच संचालन किया l
इस अवसर पर विजय जैन, एडवोकेट नरेश अत्री, ब्राह्मण सभा के प्रधान अनिल शर्मा, राकेश वर्मा, श्यामलाल जिंदल, बनारसी जिंदल, मोहड़ा सरपंच बबली, लक्की, सोनू सिंह,अन्शुम जिंदल समेत भारी तादाद में मौजूद रहे l