खुबडू झाल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बच्चों व अध्यापकों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03 नवम्बर  :

आज यूनिक पब्लिक स्कूल पुग्थला में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे खुबडू झाल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बच्चों व अध्यापकों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। जिसमे उन्होंने बताया कि अपने संचार उपकरणों को सुरक्षित रखें: अपने पासवर्ड, पिन, पैटर्न या बायोमेट्रिक जानकारी दूसरों को प्रदान न करे और दूसरों को अपने उपकरणों तक पहुंचने से रोकें। हमेशा अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि में किसी विश्वसनीय स्रोत से ही एप्लिकेशन इंस्टॉल करें जैसे कि प्ले स्टोर, ऐप स्टोर या आधिकारिक कंपनी की वेबसाइटों से। इस मौके पर हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, प्रिंसिपल यूनिक पब्लिक स्कूल व अध्यापक गण मौजूद रहे।