Police Files, Panchkula 02 November, 2023
त्यौहारो को लेकर कडी सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस नें सर्च अभियान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में त्यौहारो के सीजन में कडी सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग गस्त पडताल की जा रही है पुलिस की अलग अलग टीम मार्किट, सार्वजनिक स्थान बस स्टेण्ड, रेलवें स्टेशन इत्यादि में चेकिंग अभियान व कडी निगरानी की जा रही है इसी निगरानी में आज थाना प्रभारी कालका हरिराम नें पुलिस टीम के साथ अपराधो की रोकथाम हेतु कालका क्षेत्र नशे इत्यादि की रोकथाम हेतु क़डी चेंकिग व निगरानी की गई ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि जिला में पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार त्यौहारो पर कडी सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस की उपस्थिति को बढा दिया गया है और इसके अलावा पुलिस की एक्ट्रा कमाण्डे फोर्स सहित मार्किट इत्यादि में देर रात्रि में कडी निगरानी व पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो । इसके साथ पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई सदिग्ध व्यक्ति नजर आता है या कोई सदिग्ध वस्तु नजर आती है तो उसके साथ छेडछाड ना करें इस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करें और डायल 112 पर काल करें । इसके अलावा कडी निगरानी व सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस की पीसीआर , डायल 112 ईआरवी व्हीकल तथा क्यूआरटी इत्यादि मौजूद होकर लगातार निगरानी कर रही है ।