पर्यावरण को समर्पित संगीतमय कार्यक्रम संगम की तैयारियाँ पूरी
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 अक्टूबर :
जय मधुसूदन जयश्रीकृष्ण फाउंडेशन, एस. एस. जैन सभा, मोहाली, रीतिका परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी, चण्डीगढ़ तथा महावीर इंटरनेशनल मोहाली केन्द्र के पारस्परिक सहयोग से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के जागरूकता हेतु चलाए जा रहे संगीतमय कार्यक्रम “संगम” की तैयारी को लेकर जैन स्थानक फ़ेस-6 के सभागार में बैठक संपन्न हुई और कार्यक्रम की तैयारी को अन्तिम रूपरेखा दी गई।कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रभुनाथ शाही ने बताया कि पर्यावरण जनजागरूकता अभियान के तहत संगीत और कविता के माध्यम से भी पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।एस. एस. जैन सभा, मोहाली के प्रधान श्री अशोक जी जैन ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों की व्यवस्था पूरी हो चुकी है, इसमें आगंतुकों को भोजन के साथ-साथ सप्रेम पौधा भेंट किया जाएगा।संगीतमय कार्यक्रम के संचालक और रीतिका सोसाइटी के प्रवक्ता डॉ अमित गंगानी ने जानकारी दी कि वाद्य संगीत पर्यावरण को बचाने का एक सफल उपक्रम है और संगीत के माध्यम से ही पर्यावरण को बचाने का पूर्ण सहयोग करेंगे।एस. एस. जैन सभा, मोहाली के सचिव श्री सुरेश जी जैन ने सभी को आग्रह किया कि सभी जन पर्यावरण को बचाने हेतु आगे आकर अपना कर्त्तव्य पूरा करें और जैन समाज शुरू से ही इस दिशा में अग्रसर है।