ज़्यादा बिजली बिल आने पर नाराज़  मौलीजागरां निवासी

  • ज़्यादा बिजली बिल आने पर नाराज़  मौलीजागरां निवासी भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी के  नेतृत्व में  एसडीओ विजय पाल से मिले
  • नाराज़ कालोनीवासियों ने बिजली दफ्तर के सामने जताया रोष 

चण्डीगढ़ :

स्माल फ्लेट मौलीजागरां पार्ट-2 वार्ड नंबर-09 में बिजली विभाग द्वारा 20,000 से लेकर 60,000 तक बिल आने से कालोनीवासी परेशान हैं व आज उन्होंने बिजली दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया। भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी के नेतृत्व में इंडस्ट्रियल एरिया फेस-01 स्थित बिजली कार्यालय में एस.डी.ओ. विजय पाल से मिलें,और  नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए भाजपा नेता एस.एस.तिवारी ने एस.डी.ओ. से कहा कि स्माल फ्लैट के छोटे प्लाटों में जहां पर लोग 1~बल्ब ,पंखे और कूलर चलाते हैं वहा पर 20,000 से लेकर 60,000 तक बिजली के बिल आए हुए हैं। कालोनीवासी के ज्यादा बिल आने से परेशान हो रहे हैं। यह बिजली विभाग की लापरवाही हैं जो एस.डी.ओ. ने ध्यानपूर्वक बातें सुनी और आश्वासन दिया कि जो बिजली का बिल गलती से ज़्यादा आया हुआ है उसको जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा जिसके बाद काफी संख्या में कालोनियों से आये महिला-पुरुषों ने अपना विरोध खत्म किया।इस अवसर पर दूधनाथ यादव, दीपचंद यादव, राधे श्याम गुप्ता, राजकिशोर, नूर मोहम्मद, रहमतुल्ला, गुलाब यादव, नंदलाल पटेल, अजय यादव, रमावती, रेखा, शकुंतला इत्यादि काफी संख्या में शामिल थे।