अधिकारियों तक कमीशन नहीं पहुंच रहा शायद इस कारण रुकी है प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्ते : पार्षद सुनील कुमार

पहले वाले अधिकारियों ने गलत तरीके से पत्रों उम्मीदवारों को किस्त दी गई है तो उसे मामले की जांच होनी चाहिए : हरीश गर्ग

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 26 अक्टूबर :

नगर पालिका उकलाना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा दी जाने वाली पात्र उम्मीदवारों को किस्त न दिए जाने के विरोध में नगर पालिका के पार्षदों ने नगर पालिका के सम्मुख धरना लगा दिया। धरने पर पार्षद बैठे पार्षदों ने कहा कि लगभग डेढ़ वर्ष से अधिकारी अपनी मनमानी के कारण किस्त नहीं दे रहे जिन गरीबों के मकान तुड़वाय थे या तो वह कर्ज में डूब चुके हैं या वह झोपड़िया में बैठे हैं जबकि नगर पालिका द्वारा पात्र उम्मीदवारों से उनके फिर आवेदन भी मांगे गए थे कि उनको किस्त दे दी जाए बार-बार अधिकारी अपनी मनमानी के कारण किस्त नहीं दे रहे। जबकि पार्षद सुनील कुमार ने कहा कि  अधिकारियों तक उनका कमीशन नहीं पहुंच रहा शायद इस कारण से किस्त रोकी गई है। नगर पालिका के  निवर्तमान उपाध्यक्ष  हरीश गर्ग ने कहा की आधिकारिक कहते हैं कि उनके दस्तावेज जिन पात्रों को किस्त दी गई उनके दस्तावेज सही नहीं है पहले वाले अधिकारियों ने किस्त बिना दस्तावेजों के कैसे  दी अगर ऐसा मामला है तो उच्च अधिकारियों से जांच करवाई जाए और उन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ना कि उसे एवज में अन्य लोगों की किस्त रोक की जाए वहीं उन्होंने कहा कि 1175 पत्रों उम्मीदवार हैं जबकि 800 लगभग उम्मीदवारों को पहली किस्त दी जा चुकी है  तथा 400 से अधिक लोगों को दूसरी किस्त दी जा चुकी है जो बाकी बचे हुए लोग उनको क्यों नहीं दी जा रही और जो 400 के लगभग ऐसे लोग हैं जिनको अभी तक दूसरी किस्त नहीं दी गई इस पर भी जांच होनी चाहिए  इस पर नगर पालिका को स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त पार्षद सुशील कुमार, सुनीता रानी ने भी प्रशासन से जल्द किस्त डालने की अपील के ही और कहा जब तक समाधान नहीं होता तब तक यह निश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेंगे ।

जब इस विषय पर नगर पालिका के सचिव संदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग के अनूप कुमार एम ईएस व सुमित कुमार बंसल कनिष्ठ अभियंता नगर निगम हिसार द्वारा दस्तावेजों की जांच करके किस्त डालने का काम किया जाना था ।लेकिन कई बार पत्राचार करने के बावजूद भी वह अपना काम नहीं कर रहे जिसके लिए आज फिर से उनका पत्र भेजा जा रहा है तथा उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी जा रही है जैसे ही कर्मचारी आते हैं तो पात्र उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच उपरांत किस्त दे दी जाएगी।