Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल ,सेक्टर- 9 पंचकूला में आज  किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने किचन एक्सपीरियंस एक्टिविटी की । बच्चे अपने-अपने घरों से सलाद व चाट का सामान जैसे स्प्राउटस,खीरा, विभिन्न प्रकार के फल , रोस्टेड पीनट्स इत्यादि लेकर आए । सभी बच्चों ने कक्षा अध्यापिका की मदद से स्प्राउट सलाद व चाट बनानी सीखी। इस तरह की गतिविधियों से छोटे बच्चों में आत्मनिर्भरता बढ़ती है ।