Thursday, January 2

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 24             अक्टूबर :

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में ओवर ऑल ट्रॉफी जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में प्रथम स्थान हासिल करके कलाकारों ने यह प्रमाणित करने का काम किया है कि जिले के कलाकार भी किसी से काम नहीं।

इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में सितार एवं चिमटा प्ले कर रहे बीए फाइनल की छात्रा रश्मि सेन ने बताया कि इंडियन आर्केस्ट्रा में 10 तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में जो कलाकारों ने अपने प्रतिभा दिखाई जिनमे से उन्हें सितार तथा चिमटा प्ले करने का मौका मिला। रश्मि का कहना है कि वह पिछले 3 महीने से अपनी टीम तथा कॉलेज स्टाफ के साथ यूथ फेस्टिवल की तैयारी में जुटी हुई थी।

कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर विरेंद्र कौर तथा प्रिंसिपल की ओर से उन्हें हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जा रहा था ताकि उनकी कला को निकाला जा सके और वह जनरल यूथ फेस्टिवल में कॉलेज तथा जिले का नाम रोशन कर सके। इसी प्रकार उन्हें अपने पिता संजय तथा माता प्रवीण के साथ-साथ परिवार का भी सहयोग मिलता रहा।

रश्मि का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन समिति की ओर से उन्हें हर प्रकार का सहयोग मिला तभी यह सब कुछ संभव हो सका।

उन्होंने बताया कि इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा को हर किसी ने पसंद किया और उनकी प्रतिभा की भी सराहना की।