सनातन और भाईचारे को बनाए रखें : सोनू कौशिक
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 अक्टूबर :
नवरात्रों में जय मां भ्रामरी देवी बनभौरी धाम में हजारों की तादाद में श्रद्धालुगण पूजा अर्चना करने व माथा टेकने के लिए आ रहे हैं| बनभौरी धाम में छठ पर तो श्रद्धालुओं से पंडाल खचाखच भरे हुए थे और श्रद्धालुगण लाइनों में लगकर बारी-बारी से माता के दर्शन कर रहे थे| बनभौरी धाम के पुजारी सोनू कौशिक ने बताया कि नवरात्रे वर्ष में दो बार मनाए जाते हैं| इस धाम में श्रद्धालुगण अपने-अपने बच्चों का मुंडन करवाने आते हैं और इस धाम में श्रद्धालुगण अपनी अपनी मन्नते लेकर माता के दरबार में आते हैं| सच्ची श्रद्धा से आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की मन्नत इस धाम में आकर माता के दर्शन करके अवश्य पूरी होती है| पुजारी सोनू कौशिक ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आज का युग सनातन का युग है| हमारा धर्म सनातन है| सनातन को और भाईचारे को बनाए रखें| उन्होंने विशेष कर युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि नशा शरीर को खोखला बना देता है और शरीर का नाश कर देता है| इस अवसर पर रामनिवास कौशिक, शिवकुमार कौशिक, रमेश कौशिक व पुलकित कौशिक आदि मौजूद रहे|