कालावाली की टीम पहली नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में रही उपविजेता
शहर कालावाली के खिलाड़ी इंद्रजीत यादव ने जीता टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज का इनाम
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 19 अक्टूबर :
जिला सिरसा के गांव धनूर में हुए पहले नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में शहर कालावाली की टीम की कप्तान लक्की के नेतृत्व में उपविजेता का खिताब जीता । यह जानकारी देते हुए एडवोकेट दलीप सिंह सोलंकी व कुलदीप ठाकुर ने बताया कि यह नाईट टूर्नामेंट 9अकटबुर से शुरू हुआ था जोकि गत रात्रि 18 अक्टूबर दिन बुधवार को समाप्त हुआ । उन्होंने बताया कि 10 दिन तक चले इस नाईट टूर्नामेंट में कुल 96 टीमो ने भाग लिया था । जिसके फाइनल में नोहर ( राजस्थान) व शहर कालावाली ( जिला सिरसा) की टीम पहुची । फाइनल खेलते हुए जहा नोहर की टीम ने विजेता रहते हुए 71 हजार का नगद ईनाम जीता वही शहर कालावाली की टीम ने उपविजेता रह कर 41 हजार का नगद इनाम जीता । वही इस टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज का खिताब शहर कालावाली की टीम के खिलाड़ी इंद्रजीत यादव ने जीता जिसके तहत उसे इनाम में एक जूसर व ट्राफी तथा नगद 2800 रुपये का इनाम मिला । शहर में पहुचने पर क्रिकेट प्रेमियों ने टीम व इंद्रजीत यादव का फूलमालाओं से स्वागत किया व बधाई देने वालो का तांता लग गया ।