Police Files, Panchkula – 17 October, 2023

पुलिस हर दिन, हर गली, हर मार्किट, हर मन्दिर, हर गुरुद्वारा, हर स्कूल, कालेज, हर संस्था में साइबर अपराध बारे जागरुक करना मकसद आमजन को साइबर अपराधो से बचना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 17.10.2023 को पुलिस थाना साइबर की टीम नें माता मन्सा देवी मन्दिर मे पहुँचकर आने वालें श्रदालूओ को मोबाइल फोन, पपंलेट के माध्यम से लोगो जानकारी दी गई । इसके साथ ही एएसआई दीपक कुमार नें लोगो मोबाइल मे किस प्रकार की सावधानिया बरतनें और किसी प्रकार के साफ्टवेयर से बचें और साइबर अपराधी किस किस प्रकार के तरीके अपनाकर आपको डराकर या आपके अपनी बातों में बहकाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे अपराधियो बारे जागरुक किया । दीपक कुमार नें बताया कि अगर हम सावधान है तो कोई साइबर अपराधी आपके साथ ठगी नही कर सकता क्योकि साइबर अपराधी आपके साथ दो तरीके से ठगी को अन्जाम देते है या तो डराकर या फिर आपको किसी प्रकार का लालच देकर इसलिए किसी अन्जान व्यक्ति से डरनें की जरुरत नही है अगर कोई किसी प्रकार की घटना होती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें या आनलाईन साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

एएसआई दीपक कुमार नें बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर सभी जिलों में माह अक्तूबर को साइबर जागरुकता माह के तहत मनाया जा रहा है जिस माह में त्योहारो के साथ लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जा सके । और इसी मुहिम के तहत साइबर पुलिस की लगातार लोगो को जागरुक करनें हेतु हर दिन, हर गली, हर मार्किट, हर मन्दिर, हर गुरुद्वारा, हर स्कूल, कालेज, हर संस्था में पहुँचकर लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक कर रही है मकसद सिर्फ आमजन को साइभर अपराधो से बचाना ।