लड़कियों में मेहंदी की कलात्मकता को प्रोत्साहन देने के लिए करवाई गई मेहंदी प्रतियोगिता
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 अक्टूबर :
जवाहर नवोदय विद्यालय की पूर्व छात्राओं द्वारा संचालित अर्चिशा फाउंडेशन द्वारा लड़कियों में मेहंदी की कलात्मकता को प्रोत्साहन देने के लिए देश भर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी पहल के अंतर्गत हरियाणा राज्य में जवाहर नवोदय विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. ज्योति सिहाग के नेतृत्व में नेशनल कॉलेज, बरवाला में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी जिलों से पढऩे आई लड़कियों ने इसमें हिस्सा लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेताओं का चयन करने में डॉ. प्रीति और डॉ. मनु ने मुख्य भूमिका निभाई। मेहंदी प्रतियोगिता में जिला भिवानी की सविना कुमारी लोहारू ने प्रथम, जिला रेवाड़ी की साक्षी ने द्वितीय तथा जिला सोनीपत के गोहाना से एंजेलिना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
जवाहर नवोदय विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. ज्योति सिहाग ने बताया कि मेहंदी का प्रयोग सदियों से भारतीय महिलाएं अपनी साज सज्जा के लिए करती आई हैं। मेहंदी को अंगराग द्रव्यों में गिना जाता है। मेहंदी त्वचा विकार या त्वचा में दाह को शांत करने में भी लाभदायक होती है। मेहंदी का रचना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। सभी लड़कियों ने बहुत ही सुंदर डिजाइन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को अर्चिशा फाउंडेशन द्वारा सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।