जनता के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहे मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम : कैप्टन भूपेन्द्र
-पैंशन में बढ़ोतरी व घरों के उपर से बिजली लाइनें हटाने की घोषणा का किया स्वागत-
हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र ने हिसार में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम जनता के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार में जन संवाद के दौरान घरों के उपर से बिजली की लाइनें हटाने व बुजुर्गों की पैंशन बढ़ाने की की जो, स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि जन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कई बुजुर्गों की पैंशन मौके पर ही बनवाकर उनको पैंशन कार्ड दिए और बताया कि परिवार पहचान पत्र योजना शुरू होने के बाद बुजुर्गों को पैंशन के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते बल्कि पैंशन का पात्र होने के बाद संबंधित महिला या व्यक्ति की पैंशन स्वत: ही बन जाती है। उन्होंने कहा कि स्वत: पैंशन बनने की योजना से बुजुर्गों को बहुत बड़ी राहत मिली है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक अन्य बड़ी घोषणा घरों के उपर से बिजली की तारें हटाने वाली की, जो ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी जो हर समय इन लाइनों के खौफ में जीते थे।
जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक के सूत्र पर काम कर रहे हैं। इसके तहत वे जिस भी क्षेत्र में जाते हैं और वहां पर जो समस्या सामने आती है, उसका तुरंत समाधान कर देते हैं। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनना व उनका निदान करना मुख्यमंत्री का बेहतरीन प्रयास है।