हरियाणा सरकार उप खजाना उकलाना कार्यालय को न करे बंद,रखे ज्यों का त्यों  

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 अक्टूबर :

उप खजाना कार्यालय उकलाना उकलाना को जारी रखने के लिए इस कार्यालय से जुड़े आहरण वितरण अधिकारियों ,  शिक्षको,सरकारी कर्मचारीयो व पेंशनधारीयो की ओर से सामूहिक रूप से राज्य जब मंत्री अनूप धानक को  उनके निवास पर एक ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन देते हुए क्षेत्र के शिक्षाविद डॉ सुरेन्द्र सेलवाल ने राज्य मंत्री अनूप धानक को बताया कि हमारे संज्ञान में आया है कि हरियाणा सरकार द्वारा कुछ  उप खजाना कार्यालय को बंद करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है  जिनमे से  ट्रेजरी उकलाना का भी नाम सुना जा रहा है। उप खजाना कार्यालय उकलाना  ज्यों का त्यों रहना चाहिए। डॉ सुरेन्द्र सेलवाल ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि सरकार विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ आम जनता तक  क्षेत्र के दूर दराज में स्थित सरकारी कार्यालयों के भुगतान इन उप खजाना कार्यालय के माध्यम से करती है।सभी तरह के बिलो के भुगतान, सरकारी कर्मचारियों की पेंशन व राजनीतिक पेंशन भी इसी उप खजाना के माध्यम से ही दी जाती है। हरियाणा सरकार द्वारा उप खजाना कार्यालय उकलाना को बंद किया गया तो क्षेत्र के लोगो को बहुत  अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।  हरियाणा सरकार को जनहित में अपने फैसले पर पुन विचार करना चाहिए।  राज्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि उचित कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर जोगेंद्र मौन,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री बलराम ,मास्टर शीशपाल चहल, दलबीर सिंह, रामकुमार ग्रोवर, सूबे सिंह,सतीश कुमार, आजाद सिंह, राजीव कुंडू,बलबीर बौद्ध, धर्मवीर,बलवंत सिंह, रनबीर घनघस, लखमी चंद,डॉ  जगदीश, भीम  मिस्त्री, अतुल शर्मा,आदि मौजूद थे।