हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया से मिले सज्जन सिंह नरवाना

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 06 अक्टूबर :

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर भारतीय राष्ट्रीय इंदिरा गांधी किसान मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह नरवाना ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम् हरियाणा प्रदेश के संगठन प्रभारी श्री दीपक बाबरिया से मुलाकात की।इस दौरान श्री सज्जन सिंह नरवाना ने प्रदेश प्रभारी श्री दीपक बाबरिया से चर्चा करते हुए कहा कि संगठन निर्माण में पक्के और सच्चे कांग्रेसियों को तवज्जो दी जानी चाहिए, क्योंकि आज वर्तमान समय में पार्टी की मजबूती का पूरा श्रेय इन्हीं सच्चे कार्यकर्ताओं को जाता है, इसलिए संगठन निर्माण में पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं को समायोजित किया जाना चाहिए।वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी में दूसरी पार्टियों से आने वाले सर्वदलीय, मलाईखोर नेताओं की बाढ़ सी आई हुई है, जिनका कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में कोई विश्वास नहीं है, ऐसे नेता केवल अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति करने के लिए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में इन सर्वदलीय नेताओं के चक्कर में यदि पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई तो यह पार्टी की मजबूती और भविष्य के लिए घातक हो सकता है। क्योंकि आगामी चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर ये सर्वदलीय नेता या तो अपने मूल दलों में वापिस या फिर किसी अन्य दूसरे दलों में चले जायेंगे, जो भी दल उनको टिकट दे देगा उसके ही गीत गाने शुरू कर देंगे, ऐसे में उनको पार्टी संगठन में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने से पार्टी को परहेज करना चाहिए, क्योंकि चुनाव के समय पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग पार्टी छोड़कर भागते हैं तो जनता के विश्वास को ठेस पहुंचती है और पार्टी के विपरीत माहौल बनता है। ऐसे में संगठन निर्माण में पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदारी देनी चाहिए, उधार के लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देना पार्टी के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इस दौरान श्री दीपक बाबरिया ने बताया कि आपके द्वारा बताई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही संगठन निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है,क्योंकि पार्टी हाईकमान का भी यही स्पष्ट निर्देश है कि पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं को ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलनी चाहिए, उधार के घोड़ों से कभी मिशन पूरे नहीं किए जा सकते। इस दौरान श्री नरवाना ने भारतीय राष्ट्रीय इंदिरा गांधी किसान मजदूर कांग्रेस के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं की सूची श्री दीपक बाबरिया को बनने वाले नए संगठन में समायोजित करने के लिए सौंपी।