Police Files, Panchkula – 05 October, 2023

किसी भी समस्या का समाधान हेतु किसी अन्जान व्यक्ति के कहनें पर मोबाइल में एनी डेस्क जैसी रिमोट एप बिल्कूल भी इन्सटाल ना करें, नही तो हो जायेगा आपका बैंक खाता खाली

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें  जानकारी देते बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के द्वारा राज्य स्तर पर साइबर जागरुकता का विशेष अभियान अक्तूबर में चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक महिला, पुरुष, विधार्थी, अन्य सभी नौकरी पेशा करनें वालें प्रत्येक नागरिकों को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक करना है । जिस अभियान के तहत जिला स्तर पर पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज साइबर पुलिस की टीम नें बस स्टेण्ड, मार्किट सेक्टर 16, मार्किट सेक्टर 17 पंचकूला इत्यादि स्थानों पर मोबाइल, कम्यूटर तथा लैपटाप उपकरणों को कैसे सुरक्षित रखनें हेतु जागरुक किया गया ।

साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि आज के इस तकनीकी युग में हमारा सबसे महत्वपूर्ण अगं एक मोबाइल है जिसकी मदद से हम अपनी जॉब से सबंधित कार्य मोबाइल के माध्यम से करते है इसके अलावा अब हर प्रकार का कार्य रिमोटीली किया जाता है । परन्तु कुछ साइबर अपराधी आपको किसी प्रकार का लोभ लालच देकर आपके साथ साइबर क्राईम को अन्जाम देते है ऐसे में आपको सर्तक रहनें की आवश्यकता है अगर आप सर्तक है तो कोई भी साइबर अपराधी आपके साथ किसी प्रकार की ठगी को अन्जाम नही दे सकता है । इसलिए आपको सिर्फ सर्तक रहनें की आवश्यकता है ।

साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि बताया कि साइबर अपराधी कस्टमर केयर बनकर आपकी समस्या का समाधान हेतु आपके मोबाइल या कम्पयूटर एनी डेस्क एप का लिंक भेजकर इन्सटाल करनें के लिए कहते है जिससे साइबर अपराधी आपको मोबाइल को हैक करके आपके खाते से और आपके निजी डाटा को अपनें पास ट्रांसफर कर लेता है फिर बाद में वह ब्लैकमेल करता है इस प्रकार से साइबर अपराध को अन्जाम देते है इसलिए आपको बढ रही तकनीकी के साथ साथ सावधान रहनें की आवश्यकता है अगर किसी प्रकार की साइबर संबधी समस्या है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें । अन्यथा साइबर कंपलेट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

गांजा तस्करी में 1 काबू, 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशा तस्करो पर कडी शिकंजा कसनें हेतु सख्त निर्देश जारी किये गये है जिन निर्देशो के तहत जिला पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ के नेतृत्व में उसकी टीम नें 1800 ग्रांम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पिन्दर पुत्र करतारा वासी बंगाला वासुदेवपुरा पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04.10.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम थाना पिन्जोर क्षेत्र की तरफ से उपरोक्त व्यक्ति पिन्दर को अवैध नशीला पदार्थ 1 किलो 800 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी का पेश अदालत 2 दिन का रिमांड लिया गया । जिस आरोपी से गहनता से पुछताछ करके अन्य तस्करी में सलिप्त आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा ।

गाडी लूट की वारदात में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिह व उसकी टीम नें गाडी छीनकर भाग जानें के मामलें में आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष पुत्र बलवान वासी गांव कण्डेला जिला जींद उम्र 27 वर्ष के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.06.2023 को दोपहर बाद मैथ्युजॉन वासी जीरकपुर सेक्टर 20 बैंक में अपनी नौकरानी के साथ पैसे जमा करवानें के लिए आया था । तभी वहां पर दो अजान व्यक्ति आये औऱ गाडी कीचाबी छीनकर पीडित को धक्का देकर नौकरानी सहित भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा धारा 379-ए, 364 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला उपरोक्त आरोपी को पटियाला जेल से प्राडक्शन वांरट पर लाया गया है जिस आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । जिस आरोपी से पुछताछ करके अन्य सलिप्त आरोपियान को गिरफ्तार किया गया जायेगा ।