गरीब व असहाय की मदद करना सबसे बड़ी सेवा : निर्मल मुनि

एस.एस.जैन सभा में हर रोज होगा नि:शुल्क उपचार

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 05     अक्टूबर :

गरीब व असहाय की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है उक्त शब्द आज कालांवाली की एस.एस.जैन सभा में उपप्रवर्तक श्री निर्मल मुनि जी म.सा.ने अपने प्रचवनों में कहे। उन्होंने आज अपने सानिध्य में एस एस जैन में हर रोज लगने वाले निशुल्क चिकित्सा हस्पताल की शुरूआत की। उन्होंने मंगल पाठ सुनाकर हस्पताल को चालू किया।

उन्होंने कहा कि इस निशुल्क हस्पताल से क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों का निशुल्क सेवा का लाभ होगा व लोग अपना ईलाज करवा सकेगें। गौर करने वाली बात है कि संतों के सानिध्य में हर रोज नि: शुल्क उपचार होगा जिसमे डा.अंजली गर्ग एम.बी.बी.एस.,एम डी,अपनी सवाऐं देगीं। जैन सभा के प्रांगण में हर रोज सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे व सांय 4 बजे से सांय 6 बजे तक चैकअप होगा। जिसमें हदय रोग,उच्च रक्तचाप मधुमेह,बार-बार सर्दी,जुकाम होना,जोड़ो के दर्द,पेट में जलन,टाईफाईड़,पीलिया,थायराईड एवं मोटापा रोग,कमर दर्द,जल्दी थक जाना,बुखार आना,पेशाब का कम उतराना व जलन आदि केे रोगी अपना चैकअप करवा सकते है।