Wednesday, January 1

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 अक्टूबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर के प्रांगण में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत स्वेच्छा श्रमदान विद्यालय की अध्यापिकाओ और छात्राओं के द्वारा किया गया ।जिसमें कॉलेज कैंपस की सफाई की गई,  पौधों की  कटाई छँटाई की गई और छात्राओं ने कंप्यूटर लैब, आर्ट एंड क्राफ्ट लैब की सफाई की ।इसी तहत ” गार्बेज फ्री इंडियन थीम” पर पोस्टर मेकिंग  प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर 1 घंटा श्रमदान करके इस अभियान को सफल बनाया गया। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है इसके महत्व को समझा और समाज को संदेश दिया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनीता सूद और श्रीमती शालिनी भांबरी ने किया और कहा कि इन श्रमदान क्रियाओं द्वारा इन्होंने जन आंदोलन की शुरुआत की एवं छात्राओं और अध्यापिकाओं की भागीदारी के द्वारा सभी लोग इसके महत्व को समझें और स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करें ।

कॉलेज प्राचार्या  डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि श्रमदान के साथ” स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एक पहल है यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 154 वी जयंती पर श्रद्धांजलि एवं स्वच्छाजंली देने का प्रयास है।