चंडीगढ़ बस स्टैंड 43 पर बिकता है नशा : प्रेमलता 

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 सितम्बर :

प्रेमलता ने एस एस पी से इस पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की ।

आज आम आदमी पार्टी व वार्ड नंबर 23 की पार्षद सुबह अपनी बेटी को जब बस स्टैंड छोड़ने गई तो एक लड़की को कंबल ले कर एक कोने में बैठे देखा और कहा बेटे तुम यह क्यों इस तरह बैठी हो कहा  से आई हो और तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है, जब उस ने सारी बात बताई तो वह हैरान हो गई, प्रेमलता ने उसी समय पुलिस को फोन किया, तो पता चला कि लगभग 3 महीनों से इसी हालात में है, यह बात वहा के दुकानदारों ने बताई, उसे नशा सप्लाई किया जाता है,

नशे की हालत में कल रात 3-4 लड़को ने उस पर छेड़ छाड़ की कोशिश की, रात वाली बात वह डरी हुई थी,जहां लड़की बैठी थी पुलिस चौकी उस के बिलकुल ऊपर है, उस को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाने की बजाय एक जवान लड़की को नशे की दलदल की तरफ जाने दे  रही है ??

प्रेमलता ने बताया कि उस ने जब थोड़ी बहुत इन्क्वायरी की तो पता चला कि कझहेड़ी गांव की 4 औरतें नशा बेचने आती है, प्रेमलता ने कहा कि जल्द ही वह एन जी ओ और एसोसिएशन के को साथ ले कर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी ??