सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 सितम्बर :
नशामुक्त हरियाणा के संदेश को लेकर निकाली गई साइक्लोथॉन यात्रा का डीएवी गर्ल्स प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने कॉलेज के बाहर जोरदार अभिनंदन किया। टीचर्स व छात्राओं ने हाथों में झंडे व पोस्टर के साथ यात्रा में शामिल लोगों को उत्साहवृर्द्धन किया। एनएसएस यूनिट -1 व 2 की स्वयंसेविकाओं , एंटी तंबाकू सेल व खेल विभाग की छात्राएं अग्रसेन चौक से ही यात्रा में शामिल हुई।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कहा कि नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिहाज से प्रदेश सरकार ने जो साइक्लोथॉन यात्रा निकाली है, वह सराहनीय कदम है। जागरूकता के द्वारा ही नशे को जड से खतम किया जा सकता है। यात्रा का अभिनंदन करने के लिए कॉलेज स्टाफ व छात्राओं मे ंउत्साह देखा गया। सुबह छह बजे ही स्टाफ व छात्राएं कॉलेज के बाहर एकत्रित हो गई। जब यात्रा कॉलेज के बाहर से गुजरी तो छात्राओं ने वंदे मातरम व भारत मां की जय के नारों को उद्घोष किया। यात्रा में शामिल युवाओं व बच्चों का हौसला बढाया।