जीजीडीएसडी कॉलेज को नैक ग्रेडिंग में मिला ए+ ग्रेड
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 23 सितम्बर :
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज को मूल्यांकन के बाद नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) की ओर से ए+ ग्रेड दिया गया है। नैक असेसमेंट के चौथे साइकिल में कॉलेज ने 4 में से 3.33 का स्कोर किया है। शनिवार को कॉलेज में शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर कॉलेज में खुशी मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। यह उपलब्धि जीजीडीएसडी कॉलेज को चौथे साइकिल में मूल्यांकन किए गए भारतीय कॉलेजों के चुनिंदा समूह में रखती है।
इस महीने 12 और 13 सितंबर को नैक की पीयर टीम ने कॉलेज कैंपस का दौरा किया था। यूजीसी द्वारा दो दिवसीय ऑन-साइट विजिट पर भेजी गई नैक टीम के अध्यक्ष डॉ. पीए इनामदार यूनिवर्सिटी, पुणे के वाइस चांसलर डॉ. एमडी लॉरेंस थे। जेएनयू, नई दिल्ली के सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के डीन और इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश के चेयरपर्सन डॉ. मनुकोंडा रवीन्द्रनाथ और श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा (उत्तर प्रदेश) के डॉ.रवींद्र कुमार टीम के सदस्य थे।
पीयर टीम ने विभिन्न मानदंडों के आधार पर कॉलेज के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया था। नैक ने 7 मानदंडों के तहत कॉलेज का मूल्यांकन किया जिसमें पाठ्यचर्या संबंधी पहलू, टीचिंग लर्निंग एंड इवेल्युशन, रिसर्च, नवाचार और विस्तार, बुनियादी ढांचे और सीखने के संसाधन, छात्र समर्थन और प्रगति, शासन, नेतृत्व और प्रबंधन और संस्थागत मूल्य और सर्वोत्तम अभ्यास शामिल थे।
जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने डाटा की गहन समीक्षा और मूल्यवान सुझावों के लिए नैक पीयर टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान के लिए फैकल्टी, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों का धन्यवाद किया। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी की प्रेसिडेंट डॉ. वैशाली शर्मा ने समय-समय पर उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रिंसिपल, छात्रों, कर्मचारियों और सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना की।