यमुनानगर के राजकुमार को मिला एशियन गेम्स में टेनिस खिलाड़ियों को फिट रखने का जिम्मा

  • यमुनानगर के ही आनंद रखेंगे भारतीय टीम को फिट
  • दोनों भाइयों पर गर्व कर रहा है हरियाणा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 23 सितम्बर :

शहर के रहने वाले दो भाई डॉक्टर राजकुमार तथा डॉक्टर आनंद जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश का गौरव बने हुए हैं। दोनों ही भाई इन दोनों चीन में होने वाले एशियन गेम में बतौर फिजियो भाग ले रहे हैं। डॉ राजकुमार लॉन टेनिस फेडरेशन की ओर से केवल देश के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के टेनिस खिलाड़ियों को मैदान में चोट लगने पर ठीक करने का काम करेंगे। इसी प्रकार डॉक्टर आनंद मैदान से बाहर रहकर भारतीय लॉन टेनिस टीम के खिलाड़ियों को फिट रखने का काम करेंगे।

फेडरेशन की ओर से ग्राउंड में यदि लॉन टेनिस के मैचों के दौरान किसी भी देश के खिलाड़ी को कोई चोट लगती है तो उसे तुरंत राहत प्रदान करने के लिए डॉ राजकुमार अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसी प्रकार डॉक्टर आनंद भारतीय टीम को मैच खेलने से पूर्व फिट रखने का जिम्मा उठाए हुए हैं। दोनों ही भाइयों ने चीन रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इससे पहले भी वह दुनिया भर के खिलाड़ियों को फिट रखने का काम कर चुके हैं।

आज इन दोनों भाइयों की मांग हर खिलाड़ी करता है क्योंकि इनमें वह प्रतिभा है कि यदि किसी खिलाड़ी को मैदान में चोट भी लग जाती है तो यह उसे तुरंत खेलने के काबिल बनने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि वह दुनिया के नाम चिन खिलाड़ियों के साथ बतौर फिजियो अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ राजकुमार ने बताया कि दो सप्ताह तक आयोजित होने वाली एशियन गेम में वह कब तक वही रहेंगे जब तक हर देश का मैच नहीं हो जाता जबकि आनंद भारतीय टीम के साथ गए हुए हैं और जैसे ही भारतीय टीम वहां से लौटेगी तो वह भी उनके साथ ही वापस आएंगे। उन्होंने बताया कि एशियाई गेम में भाग लेने के लिए लगभग 600 खिलाड़ी भारत से चीन पहुंच चुके हैं और केवल टेनिस के लिए ही 13 कोर्ट बनाए गए हैं जहां विभिन्न देशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मौसम की बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिस शहर हैंग जिओ में यह खेल हो रहे हैं वहां का मौसम शानदार है और तापमान भी सामान्य है। भारतीय टीम की बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है।