Chandigarh-Police

Police Files, Panchkula – 20 September, 2023

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार मलहोत्रा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका के द्वारा अवैध अतिक्रमण सेक्टर 7 पर सख्त कार्रवाई करते नगर निगम पंचकूला , एचएसवीपी विभाग पंचकूला के सहयोग मार्किट सेक्टर 7 पंचकूला क्षेत्र अवैध अतिक्रमण के तहत अवैध रेहडिया को हटाकर सख्त निर्देश दिए गये कि दौबारा अवैध अतिक्रमण ना हो ।

थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका नें बताया कि थाना सेक्टर 07 क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जायेगा और इस सबंध में संबधित विभाग एचएसवीपी व नगर निगम पंचकूला के साथ मार्किट सेक्टर 7 में अवैध अतिक्रमण अभियान के तहत कार्रवाई की गई और यहां पर सबंधित को रेहडी फडी वालो को नोटिस दिया गया और इसके अलावा मौका पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया   

अवैध असला के मामलें में भूप्पी राणा गैंग का तीसरा आरोपी 2 पिस्टल सहित काबू

  • भूप्पी राणा गैंग के 2 सदस्यो से कुल 9 पिस्टल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार मलहोत्रा के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम नें भूप्पी राणा गैंग के अन्य सदस्य आरोपी को अवैध देसी 2 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल कुमार पुत्र प्रवीण कुमार वासी गांव बरवाला चण्डीगढ के रुप में हुई ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें दिनांक 13 सितम्बर को बरवाला से विक्रांत उर्फ चिन्टू को अवैध देसी 7 पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया था । जिस आऱोपी नें रिमांड के दौरान खुलासा किया कि वह भूप्पी राणा गैंग का सदस्य है उसके साथ मिलकर अवैध कार्य करता है जो क्राईम ब्रांच कि टीम नें 18 सितम्बर को भूप्पी राणा पंजाब नाबा जेल से प्राडक्शन वारंट पर लाकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ में खुलासा करते हुए अन्य तीसरे आरोपी साहिल कुमार उपरोक्त को अवैध 2 देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को तथा भूप्पी राणा को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।