ट्राइसिटी में मां काली की सबसे बड़ी मूर्ति की स्थापना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 18 सितम्बर :

श्री काली माता मंदिर, जंगल वाली सेवा सोसाइटी, धनास में मां काली की साढ़े आठ फुट की नई मूर्ति की स्थापना की गई।

संस्था के महासचिव विकास गुप्ता ने बताया कि यहां स्थापित की गई मां काली की ये मूर्ति ट्राइसिटी में सबसे बड़ी मूर्ति है। इस अवसर पर सर्वप्रथम वार्षिक जागरण का आयोजन किया। तत्पश्चात पूजा-अर्चना कर माता की मूर्ति को स्थापित किया गया। खास बात है कि मंदिर में मां काली की जमीन में लेटी हुई शयन मुद्रा वाली यह लाइफ साइज मूर्ति है। मां के लिए खास दरबार फूल, फल और ग्रीनरी से सजाया गया। लाइट्स के भिन्न-भिन्न डिजाइन से पंडाल से लेकर मंदिर प्रांगण को  समागम की लुक दी गई थी। रात में जागरण में भजन कीर्तन से माता रानी का गुणगान किया गया। झांकी निकालकर मां काली के विभिन्न रूपों को दिखाया गया और प्रसाद बांटा गया।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के चेयरमैन राजेश कालिया, अध्यक्ष बलराज कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरिंदर, कोषाध्यक्ष कृष्ण व पीजीएस मनप्रीत भी मौजूद रहे।