अपहरण की वारदात का 2 घण्टे में किया खुलासा, 2 आऱोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के सख्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में अपहरण वारदात की वारदात का खुलासा करते हुए 2 आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान गोबिंद चौहान पुत्र सन्तोषी चौहान वासी गाँव मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा सोनू पुत्र राजेन्द्र वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक पीडिता वासी किरायेदार मन्सा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि 14.09.2023 को उसके पति घर से काम करनें के लिए गये थे जिसको फोन किया तो उसका फोन स्वीच ऑफ आया और फिर उसके बाद पीडिता के पिता नें फोन करके कहा कि पीडिता के पति सुनील को किसी गोबिंद नाम के लडके नें धमकी दी कहा कि हमारे पैसे दे दो नही तो तुछ देख लेंगे । जिसको उपरोक्त व्यक्ति गोबिंद नें अपनें साथी के साथ मिलकर अपहरण कर लिया है । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 365/120बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में थाना प्रभारी सुशील कुमार नें सज्ञांन लेते हुए मामलें में जांच तफतीश करते हुए पाया कि पीडित सुनील कुमार को गाँव बिल्ला की तरफ खेतो के अन्दर ले जाकर अपहरण करके रखा हुआ था । जो मौका पर पुलिस नें पहुँचकर आरोपियो को काबू करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।