Police Files, Panchkula – 06 September, 2023
अपराधो की रोकथाम व सुरक्षा की दृष्टि को लेकर पुलिस कमीश्रर नें पुलिस अधिकारियो व थाना प्रभारियों के साथ मीटींग का आयोजन
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिबास कविराज नें मन्सा देवी कार्यालय पुलिस कमिश्रर पंचकूला अपराधो की रोकथाम व कानून व्यवस्था बनाए रखनें हेतु मीटिंग का आयोजन करके दिशा -निर्देश जारी किए गये ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि 23.08.2023 को श्री सिबास कविराज नें बतौर पुलिस कमिश्रर पंचकूला का कार्यभार सभांला है जो आज पुलिस कमिश्रर नें सभी पुलिस अधिकारियों व थाना थाना प्रभारियो के साथ मीटिंग का आयोजन करके उचित दिशा-निर्देश जारी किए गये है मीटींग के दौरान पुलिस कमिश्रर नें सभी पुलिस अधिकारी एसीपी व थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी चाहे कोई मुकदमा हो या कोई भी शिकायत हो उसको लम्बित ना रखें उस पर तुरन्त एक्सन लेकर निपटारा करें । इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग करेंगें और सबंधित क्षेत्र में पुलिस के वाहन राईडर व पीसीआर तथा ईआरवी वाहनों के साथ फ्लैग मार्च करेंगें ताकि ताकि लोगो में पुलिस के प्रति विश्ववास बढें और किसी प्रकार का अपराध घटित ना हो । इसके अलावा नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करो को काबू करके उन पर सख्त कानून पीएनडीटी एक्ट लागू करें ताकि नशे में सलिप्त अपराधी जेल से बाहर ना आ सके ।
महिला सबंधी अपराधो पर तुरन्त लें एक्सन
इसके अलावा पुलिस कमिश्रर मीटींग के दौरान बताया कि महिला संबधी अपराधो औऱ थानो में प्राप्त शिकायतों पर बिना किसी देरी के कानूनी कार्रवाई करें और निपटारा करें इसके अलावा महिला सबंधी अपराधो बारे स्कूल, कॉलेज इत्यादि स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके जागरुक करें ।
कानून व्यवस्था को बनाए रखनें के लिए एल्फा, ब्रेवो कपंनिया तैयार
इसके साथ ही मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्रर नें कहा कि जिला स्तर पर कानून व्यवस्था बनाएं रखनें के लिए एल्फॉ, ब्रेवो की विशेष कपंनिया तैयार की गई । जिनको किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर काबू पानें के लिए प्रशिक्षिण दे दिया गया है जो कंपनिया हर समय स्थिति को काबू पानें के लिए अलर्ट रहेंगी ।
अंतरराज्यीय 09 बार्डर नाकों द्वारा रहेगी 24 घण्टे विशेष निगरानी
इसके साथ ही मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा जिला में कडी सुरक्षा को लेकर अंतरराज्यीय स्तर पर 9 बार्डर नाकों स्थापित किए हुए है जिन नाकों के द्वारा हर व्यक्ति तथा वाहन पर कडी निगरानी हेतु निर्देश दिए गये इस दौरान कोई किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पाई जाए तो उस पर तुरन्त एक्सन लेकर कार्रवाई करें ।
साइबर सबंधी अपराधो पर तुरन्त करें कार्रवाई
इसके अलावा पुलिस कमिश्रर मीटींग के दौरान बताया कि साइबर अपराधो से निपटनें हेतु थाना स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क बनाए गये है इसके अलावा जिला स्तर पर साइबर थाना स्थापित किए गये है साइबर सबंधी अपराधो पर तुरन्त कार्रवाई करें और इसके अलावा साइबर टीम लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करें जिसके लिए राज्य स्तर पर साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 जारी किया हुआ है
सोशल मीडिया के माध्यम से होगी निगरानी
इसके साथ ही पुलिस पुलिस कमीश्रर के निर्देशानुसार जिला में साइबर टीम सोशल मीडिया पर अफवाह या अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु निगरानी हेतु निर्देश दिए गये है ग्दिंध या कोई अपराधियो गतिविधि पाई जाती है इस बारें पुलिस अधिकारीयों के सज्ञान में डाल तुरन्त कार्यवाही करें ।
मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर, एसीपी राम कुमार, एसीपी सुरेन्द्र सिंह यादव, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, एसीपी रजनीश, एसीपी अरविंद कम्बोज, थाना प्रभारी सेक्टर 5 अजीत कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई, थाना प्रभारी मन्सा देवी सुशील कुमार, थाना प्रभारी रायपुरानी सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी साइबर हरविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी महिला सुनिता पुनिया, थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका, थाना प्रभारी पिन्जोर कर्मबीर सिंह, थाना प्रभारी कालका हरिराम, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज विरेन्द्र सिंह, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह, इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ तथा सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
पुलिस नें दो नशा तस्करो को अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार, एक से 360 ग्राम अफीम तथा दुसरे से 4 किलो गांजा बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु कार्रवाई करते हुए पुलिस की दो टीमो नें दो नशा तस्करो को अलग अलग प्रकार के नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुखदेव उर्फ सुखा पुत्र जगतार वासी गांव रजिपुर पिन्जोर को अवैध नशीला पदार्थ 360 ग्राम अफीम सहित पिन्जोर क्षेत्र से एंटी नारकोटिक्स की टीम नें गिरफ्तार किया गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के नेतृत्व में उसकी टीम ने 4 किलो गांजा के साथ दविन्द्र उर्फ विक्की पुत्र सोनू पुत्र सुरजीत वासी सुरजपुर पिन्जोर से गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड किया गया ।