एसडी कॉलेज में यंग कम्युनिकेटर्स क्लब का हुआ गठन, चावला चुनी गईं अध्यक्ष
जनसंपर्क का क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है : डॉ. रुपेश सिंह
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 31 अगस्त :
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के अधीन यंग कम्युनिकेटर्स क्लब (वाईसीसी) की ओर से वीरवार को इंस्टॉलेशन समारोह के साथ नई टीम के सदस्यों का स्वागत किया गया। किटी चावला, नव्या मेहता और दिव्या बब्बर को क्लब का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव चुना गया। पीआरसीआई के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीजे सिंह ने नए सदस्यों को चेंज मेकर्स बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि चैटजीपीटी के युग में अपने संचार कौशल को निखारना और नैतिक रूप से अपने कर्तव्यों का पालन करना महत्वपूर्ण है।
डॉ. रूपेश सिंह, चैप्टर चेयरमैन ने दर्शकों को पीआरसीआई के उद्देश्यों, मिशन और वाईसीसी द्वारा युवा संचारकों को प्रदान किए गए अवसरों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वह सभी को इस क्षेत्र में सीखने, आगे बढ़ने के इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। डॉ.सिंह ने छात्रों से कहा कि वे अनुभवी प्रोफेशनल्स के साथ जुड़ सकते हैं और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। जनसंपर्क का क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है और उन्हें इसमे आगे रहना चाहिए। नॉर्थ पीआरसीआई की उपाध्यक्ष रेणुका सलवान ने कहा कि आज के युग में हमें नेटवर्क बनाना सीखना चाहिए। अपने काम के प्रति जुनून और प्रेरणा का होना भी जरूरी है।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग ने अपनी पहचान स्थापित की है। इस तरह के व्यावसायिक सहयोग से छात्रों को बहुत लाभ होता है। वाईसीसी अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष डॉ. प्रिया चड्ढा ने क्लब में नए सदस्यों का स्वागत किया और धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर विश्व फोटोग्राफी दिवस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार कनिष्का गोयल को दिया गया। किटी चावला को दूसरा पुरस्कार मिला। तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से नेहा ठाकुर एवं माधव को प्रदान किया गया। विभाग ने इन-हाउस न्यूज़लेटर एक्सप्रेशंस भी जारी किया।