इस साल दो दिन मनाया जायेगा रक्षाबंधन, जाने सही तिथि और शुभ मुहूर्त : एस्ट्रोलॉजर पंडित एम. एस. थपलियाल

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 24अगस्त : 

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व हमेशा ही भद्रा रहित काल में मनाया जाता है। रक्षाबंधन के त्योहार पर इस वर्ष भद्रा का साया रहने से राखी कब बांधना उचित होगा, रक्षाबंधन का सही तिथि क्या है और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या होगा, इस बारे में एस्ट्रोलॉजर पंडित एम. एस. थपलियाल (आदित्य) ने बताया की हिंदू पंचांग की गणना के मुताबिक इस वर्ष 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल शुरू हो जाएगी। 30 अगस्त को भद्रा रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों के अनुसार भद्राकाल के दौरान रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है। राखी हमेशा ही भद्रा रहित काल में ही बांधना शुभ माना गया है।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त : 30 अगस्त 2023 रात 09:01 से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक रहेगा। लेकिन 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा सुबह 07: 05 मिनट तक है, इस समय भद्रा काल नहीं है।इस वजह से 31 अगस्त को बहनें अपने भाई को सुबह सूर्य उदय के समय राखी बांध सकती है।इस तरह साल 2023 में 30 और 31 अगस्त दोनों दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन आपको भद्रा काल का ध्यान रखना होगा।

(यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का उत्सव है)- राखी से पहले भाइयों की पूजा करते समय इस बात का ख्याल रखें कि अक्षत के दाने टूटे हुए ना हो, राखी बांधते हुए इस बात का ध्यान रखें कि भाई का मुख पूर्व दिशा में हो।( भाई या बहन का मुख दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए)