स्नातकोत्तर  राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 अगस्त :

स्नातकोत्तर  राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या ने नए शैक्षणिक सत्र (2023-24) का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया ओर नए विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्रणाली  से संबंधित जानकारी के लिए अवगत कराना है  ओर महाविद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने के व्यापक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है एवं नई  शिक्षा नीति के बारे मे अवगत कराया।

         छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान प्रो. रेनू कुमारी (वाणिज्य विभाग)  मंच संचालन करते हुए  कहा कि इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया गया जिसमें विद्यार्थियों  को  नई शिक्षा नीति, टाइम टेबल,  कोर्स नॉलेज,  एग्जाम पैटर्न,  एस.सी, बी.सी एवं अन्य स्कॉलरशिप, विमेन सेल, एन.एस.एस, एन.सी.सी, लाइब्रेरी,  वाई.आर.सी एवं इसके अतिरिक्त विभिन्न महत्वपूर्ण  जानकारी पूर्ण रूप से दी जा सके। प्रो.शुभम  अंग्रेज़ी विभाग एवं डॉ. राज़ीव गोयल कंप्यूटर साइंस विभाग ने नई  शिक्षा नीति  के बारे मे विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया।

हर एक समितियों के इंचार्ज डॉ. सीमा राणा,  प्रो.अनिल सैनी, प्रो. रेनु कुमारी, डॉ.सुमन लता, प्रो. रीमा संधु, प्रो. रेनू गुप्ता, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. मनीषा अरोड़ा, डॉ. जगदीप  एवं देवेंदर (तबला प्लेयर) ने विद्यार्थियों को संबंधित गतिविधियों  के बारे मे जानकारी दी। डॉ.देवेंद्र धींगड़ा (वाणिज्य विभाग) ने सभी का विधि पूर्वक धन्यवाद किया।

इस अवसर पर महाविधालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।