जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला द्वारा एक  दिवसीय बेसिक प्राथमिक सहायता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन   राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ  माध्यमिक विधालय बतोड़ में किया गया

हार्ट अटैक की स्थिति में सी पी आर की जानकारी हम सब के लिए जरूरी : जितेंद्र शर्मा 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसायटी पंचकूला डॉक्टर प्रियंका सोनी के   मार्गदर्शन एवं सचिव सविता  अग्रवाल के नेतृत्व में जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला द्वारा एक  दिवसीय बेसिक प्राथमिक सहायता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन   राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ  माध्यमिक विधायक बतोड़ में किया गया  ।

इस सेमिनार के मुख्य वक्ता के तौर पर   जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला से नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या लेक्चरार  द्वारा सभी उपस्थित  विद्यार्थियों व अध्यापकों को बेसिक फर्स्ट एड में बेहोशी, घायल को मौके पर सहायता, दुर्घटना  के समय पीड़ित को ट्रांसपोर्ट करने, साँस न आने और हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में जीवनदायिनी विधि सी0पी0आर0 विधि का प्रयोगात्मक तरीका समझाया।    इसके साथ साथ बहते खून को रोकना , जलना , हड्डी का टूटना व सांप का काटने पर प्राथमिक सहायता इत्यादि विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी दी । 

अध्यापको व  विधार्थियों  ने  सी पी आर का डमी पर भी अभ्यास किया ।  इस दौरान बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया ।

इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा  ने की। उन्होंने बताया कि  बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी हम सब के लिए जरूरी है । आजकल हम देख रहे है कि अचानक किसी को हृदय घात होने हम घबरा जाते है ,पता नही होता क्या करना है  आज रैड क्रॉस पंचकूला द्वारा जो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि काफी लाभप्रद रहा ।इस अवसर पर हरियाणा रैड क्रोस से राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक रमेश चोधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे  ।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हरियाणा के सभी ज़िलों के  45 विद्यालयों में किया जा रहा है । कार्यक्रम के अंत मे  शिव कुमार संस्कृत  प्राध्यापक ने जागरूकता शिविर के लिए रैड क्रॉस का आभार व्यक्त किया कि इस प्रकार  की जीवन रक्षक शिक्षा हम सब को दी । 

इस जागरूकता कार्यक्रम में  रमेश शास्त्री, शिव कुमार  सँस्कृत प्राध्यापक, हरीश गणित प्राध्यापक, मंजू हिंदी प्राध्यापिका, टीना हिंदी प्राध्यापिका , जसजीत कौर, प्राध्यापिका  रश्मि चौहान,प्राध्यापिका  सोनल प्राध्यापिका , मेहर शर्मा  प्राध्यापक , भूपेंद्र, प्राध्यापक विकास प्राध्यापक  व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।