टोडा गांव में बाढ़ से टूटी दोनो पुलियों का समय से रास्ता त्यार करवा कर निभाया अपना वायदा : दमदमा 

टोडा ग्रामवासियों ने अपने गांव में बाढ़ से प्रभावित हुई दो पुलिया निर्माण कार्य पूरा करने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा का धन्यवाद किया ग्रामीणों ने लड्डू बाटकर खुशी जाहिर की

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

आज  भाग सिंह दमदमा प्रदेश प्रवक्ता जजपा का टोडा ग्रामवासियों ने अपने गांव में बाढ़ से प्रभावित हुई दो पुलिया निर्माण कार्य पूरा करने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा का धन्यवाद किया और लड्डू बाटकर खुशी जाहिर की गांव वासियों ने कहा जब इस टूटी पुलियों बारे हम दमदमा से मिले और दमदमा ने गांव का दौरा किया उसी दौरान अधिकारियों से इस कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने का आग्रह किया और अगले दिन से इन पुलियों का काम शुरू हुआ और एक सप्ताह में रोड आवागमन के लिए शुरू हो गया इस रास्ते को पंजाब डेराबसी क्षेत्र के लोग नारायणगढ़ तक का आना जाना रहता है पंजाब हरियाणा को जोड़ने वाला रोड सुचारू रूप से शुरू हो गया है दमदमा ने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगो की समस्याओं के निवारण के प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ बलकार ठरवा,गुरचरण चरना अंबका जिला परिषद सदस्य,सोनू बागवाला,बिट्टू बागवाली,अजैब सिंह टोडा पंच, डॉ रामकुमार टोडा,सतपाल सिंह,अमरीक सरपंच,गुरदयाल, बलजीत,लाभ सिंह,राम चंद्र सरपंच सुरजन सिंह,प्रिंस,सुशील सिंह,भूरा सरपंच,राजबीर ककराली सुभाष सरपंच बागवाला,मोहन गोलपुरा,निर्मल दमदमा, भीम सैन सरपंच,बबली सिंह सहित काफी साथी मौजूद रहे।