Friday, May 9

साइबर जागरुकता दिवस के पुलिस नें लोगो को किया जागरुक

  • साइबर सबंधी समस्या बारे तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से बचने हेतु विशेष जागरुकता अभियान चलाकार लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार महीनें के पहले बुधवार को जागरुकता दिवस मनाया जाता है जिस जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर मार्किट, बस स्टेण्ड, यवनिका पार्क सेक्टर 5 इत्यादि क्षेत्र में लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता पम्पलेंट इत्यादि बांट लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । इसी अभियान के तहत साइबर थाना पंचकूला प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में साइबर एक्सपर्ट दीदार सिह व उसकी टीम नें बस स्टेण्ड, मार्किट सेक्टर-8 पंचकूला में लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार लिंक इत्यादि पर क्लीक करें ।

साइबर एक्सपर्क दीदार सिंह नें कहा आजकल जैसे जैसे डिजिटल टेक्नोलोजी बढ रही है वैसे ही साइबर अपराधी अलग -अलग तरीके अपनाकर लोगो को किसी प्रकार का लोभ लालच देकर ठगी को अन्जाम देते है किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी इत्यादि शेयर करें । साइबर अपराधो की रोकथाम राज्य सरकार के द्वारा साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 स्थापित किया गया है अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार की ठगी या कोई धोखाधडी हो जाती है तो उस बारे तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें इसके अलावा सबंधित थाना से साइबर हेल्प डैस्क की मदद लें । 

15 अगस्त को लेकर पुलिस नें बढाई गस्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहके निर्देशानुसार जिला में 15 अगस्त को लेकर कडी सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार थाना स्तर पर थाना प्रभारी के नेतृत्व अपनी टीम के साथ गस्त पडताल बढा दी गई है । थाना व पुलिस चौकी स्तर पर अलग -अलग टीम मार्किट, कालौनी. अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात है जिस टीम के द्वारा सदिग्ध व्यक्तियो तथा होटल, ढाबो, रेस्ट्रोंरेट तथा बस स्टेण्ड इत्यादि पर तलाशी ली जा रही है इसके साथ ही होटल इत्यादि में बाहर से आए हुए सदिग्धं नजर रखी जा रही है इसके साथ ही पुलिस द्वारा बार्डर नाकों पर भी हर व्यकित तथा वाहन पर नजर रखी जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा 15 अगस्त को लेकर पुलिस पुरी तरह मुस्तैद है अगर कोई लावारिश वस्तु या सदेंहजनक व्यकित दिखाई दे तो उस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करें या डायल 112 पर सूचित करें ।

इसके साथ ही पुलिस के वाहन क्युआरटी, राईडर, पीसीआर, डॉयल 112 की गाडियो दिन रात गस्त पडताल की जायेगी ताकि जिला में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि ना हो इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार सिविल पाश्चात में पुलिस की टीम द्वारा शरारती तत्वो पर विशेष निगरानी रहेगी । पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई शरारत पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

क्राईम ब्रांच नें दो हेरोइन तस्करो को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहके मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें दो हेरोइन तस्करो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनोज राय उर्फ मनू पुत्र श्री कमल चंद राय वासी गांव अकायपुर गोपाल नगर वेस्ट बगांल हाल गाँव अभयपुर सेक्टर 19 पचकूला तथा गौरव पुत्र टिकमा राम वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी मनोज राय उर्फ मनू के पास से अवैध नशीला पदार्थ 7.06 ग्राम हेरोइन तथा आरोपी गौरव पुत्र टिक्का राम से नशाल पदार्थ 7.23 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । दोनो आरोपियो के खिलाफ अलग-अलग थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।