Chandigarh-Police-

Police Files, Chandigarh – 07 August, 2023

चंडीगढ़ पुलिस को बदनाम कर गया सब-इंस्पेक्टर

  • कारोबारी से 1 करोड़ लूटे, 75 लाख की रिकवरी, गिरफ्तारी जीरो, SSP ने कहा- जल्द पकड़ेंगे
  • सब इंस्पेक्टर व अन्य के खिलाफ किडनैपिंग, जबरन वसूली और धोखाधड़ी का मामला
  • आरोपी सब इंस्पेक्टर दूसरी बार चंडीगढ़ पुलिस से डिसमिस 75 लाख रुपए बरामद

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–07 अगस्त :

आरोपी सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट और अन्य के खिलाफ पुलिस ने किडनैपिंग, जबरदस्ती वसूली, धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस द्वारा अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मामले में आरोपियों की पहचान चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर और थाना 39 के एडिशनल एसएचओ आरोपी नवीन फोगाट, पंजाब के जिला बठिंडा के रहने वाले सर्वेश, पंजाब के मोहाली के रहने वाले जितेंद्र और अंकित गिल और अन्य के रूप में हुई है। पुलिस से मामले में जबरदस्ती वसूली की गई रकम में से 75 लाख रुपए बरामद कर लिए है। रविवार को चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले में 75 लाख रुपए की बरामदगी कर ली गई है। लेकिन कोई आरोपी फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चंडीगढ़ पुलिस छापामारी में जुटी है।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 386, 420, 506 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। क्या था मामला मामला 4 अगस्त का है। बठिंडा निवासी कारोबारी संजय गोयल ने शिकायत दी कि उसके दोस्त ने कहा कि उसके जानकारों ने दो-दो हजार रुपए के नोट बदलने हैं। इसके लिए वह 500-500 के नोट लेकर मोहाली पहुंचा। फिर वह एयरोसिटी रोड स्थित इमिग्रेशन प्राइवेट कपनी पहुंचे। यहा सर्वेश ने शिकायतकर्ता को जितेंद्र नामक व्यक्ति के बारे मे बताया और कहा कि उनका काम हो जाएगा। शिकायतकर्ता पैसेंजर सीट पर आगे बैठा था। करीब 6.00 बजे अपने जानकर राजकुमार समेत कैश अपनी गाड़ी में एसे सिटी मोहाली जितेंद्र द्वारा शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर भेजे गए एड्रेस एरो सिटी एयरपोर्ट रोड को फॉलो करते हुए लोकेशन पर पहुंच गए। यहां पर लोकेशन के मुताबिक एरो सिटी स्थित एक इमीग्रेशन एड्रेस से एक व्यक्ति उनकी गाड़ी के पास आया और मिलकर बताया कि सर्वेश के बताए गए अनुसार उनका काम हो जायेगा जितेंद्र उनकी गाड़ी के आगे आगे अपनी गाड़ी लेकर चल पड़ा और वह सेक्टर 40 स्थित मार्केट की पार्किंग में ले आया और गाड़ी पार्किंग में लगा ली और जितेंद्र शिकायतकर्ता की गाड़ी को पिछली सीट पर आकर बैठ गया। इसी दौरान एक टोपी पहने शख्स भी वहीं पर आया और जितेंद्र के साथ बैठ गया। जितेंदर उसको गिल कह कर बात कर रहा था। उसके बाद जितेंद्र ने शिकायतकर्ता को कहा कि उन्होंने अपने 2000 डिनॉमिनेशन के इंडियन करेंसी चेंज करनी है। लेकिन उनकी करंसी कोई चेंज नहीं कर रहा सुबह से ही वह परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें वह अपने साथ लाई भी करेंसी पैसे दिखा दे जिससे उन्हें विश्वास हो जाए। जिस पर शिकायतकर्ता ने उन दोनों को उसके पास गाड़ी में रखे दो पैकेट 20 / 20 लाख की इंडियन करेंसी 500 / 500 कोई 40 लाख की अमाउंट पैकेट खोल कर दिखा दी। बाकी की 60 लाख की रकम गाड़ी की डिग्गी में रखे हैं। और उन्हें विश्वास हो गया। बाद में उन्होंने किसी को फोन किया और फोन पर कहा कि पार्टी के पास समान है। आप अपना सामान लेकर सेक्टर 40 स्थित मार्केट में आ जाएं। उसके बाद करीब आधे घंटे तक कोई नहीं आया तो करीब 7.30 का समय होगा तीन व्यक्ति उनकी गाड़ी की तरफ है। जिनमें से एक ने पुलिस ड्रेस में था वा दो अन्य थे। जो की वर्दी पहने हुए शख्स ने उनकी गाड़ी की डिग्गी पीछे से थपथपाते हुए और आवाज भी की डिग्गी खोलो तुरंत बाद में जितेंद्र और गिल उनकी गाड़ी में तेजी से निकल कर वहां से चले गए। इतने में एक वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने ड्राइवर सीट पर बैठे राजकुमार से खिड़की करवाकर गाड़ी की की गाड़ी की डिग्गी खोल दी और दो अन्य ने शिकायतकर्ता वहां उसके साथ ही के मोबाइल फोन ले लिए और फ्लाइट मोड पर लगा दिए। तीनों पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता और उसके साथी को चुपचाप गाड़ी में बैठने की धमकी दी द्य जिन्हें वह बीटबॉक्स के पास ले गए और उनको बीटबॉक्स पर बिठा लिया और उन्होंने उनकी तलाशी ली और जेब में रखा शिकायतकतां के एक लाख भी ले लिया। और पुलिस कर्मी शिकायतकर्ता के एक करोड़ एक लाख रूपए गाड़ी में लेकर चला गया। कारोबारी को दी मारने की धमकी संजय ने बताया कि पुलिस टीम उसे कार व पैसों समेत सेक्टर-40 के बीट: बॉक्स पर ले गए। यहां से उन्हें सेक्टर-39 जीरी मंडी के पास ले जाया गया। इसके बाद पूरी रकम एक डस्टर कार में रखवाई गई। पुलिस टीम ने उसे पैसा छोड़कर भाग जाने को कहा, ऐसा नहीं करने पर उनको जान से मारने, नशे के झूठे केस में एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी। शिकायतकर्ता का कहना है कि इन सभी ने मिलकर उनको पुलिस का भय दिखाकर पूरी योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रच कर जान से मारने वहां गलत केस में फंसाने की एवज में और उनकी किडनैपिंग करके अलग-अलग सेक्टरों में घुमाते हुए उनसे एक करोड़ एक लाख रुपए व उनके कागजात की जबरदस्ती वसूली व चैटिंग की है।

आरोपी सब इंस्पेक्टर को पहले मॉडल से रेप केस में किया था बर्खास्त आरोपी सब-इंस्पेक्टर नवीन फौगाट पर साइबर सेल में कार्यरत रहने के दौरान एक मॉडल से दुष्कर्म का आरोप लगा था। इसके बाद उसे पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया था। लेकिन इस केस से बरी होने के बाद उसे हाल ही में यूटी पुलिस विभाग में दोबारा ज्वाइन कराया गया। लेकिन यूटी पुलिस के अधिकारियों ने सभी पुराने मामलों को अनदेखा कर आरोपी एसआई नवीन फौगाट को दोबारा सेक्टर-39 थाने के एडिशनल थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप दी। थाना-39 में देर रात केस दर्ज

पुलिस ने शिकायतकर्ता संजय को थाना 39 बुलाया। जहां उन्होंने एसआई नवीन फोगाट को पहचान लिया। संजय ने बताया कि नवीन फोगाट उन्हें बाहर ले जाकर उनसे डील करने लगा। नहीं मानने पर वह पुलिस थाने से फरार हो गया। देर रात थाना- 39 पुलिस ने सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट समेत तीन अज्ञात अन्य पुलिसकर्मियों, इमिग्रेशन कंपनी के सर्वेश कौशल, गिल और जितेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया। 

चोरी की बाइक पर नकली नंबर रेकॉर्डियन मेट्रिक्स

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–07 अगस्त :

चंडीगढ़- सेक्टर 24 पुलिस चौकी को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के बाइक पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 24 के रहने वाले 35 वर्षीय अमित के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी एंड ऑपरेशन मृदुल के दिशा निर्देशों के चलते सेक्टर 24 पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रखदीप सिंह और उनकी टीम में शामिल हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार और अन्य पुलिसकर्मी द्वारा शनिवार शाम करीब 5.30 बजे सेक्टर 25 स्थित रैली ग्राउंड के सामने नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी आया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ के दौरान कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो वह आनाकानी करने लगा। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी द्वारा बाइक पर जाली नंबर लगा रखा है। जब पुलिस ने चेक किया तो पता चला कि बाइक थाना सारंगपुर क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से चोरी हुआ है। जिसकी मामले को लेकर 28 जुलाई 2023 को ईएफआईआर दर्ज है।

वहीं पुलिस ने पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक अन्य एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया है। पुलिस ने एक्टिवा स्कूटर चोरी के मामले में सीआरपीसी 102 के तहत अपने कब्जे में लिया है।