किसानों के लिए समर्पित है भाजपा की डबल इंजन सरकार : शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अगस्त :
हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं। भारत देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रो से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने कहा कि हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है,प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर किसानों को खेती के लिए बीज व खाद मिलेगा। इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी। ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसीनों को देंगे,
स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना काल और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 रुपये में देते हैं वही यूरिया की बोरी पाकिस्तान में करीब 800 रुपए में मिलती है, बंग्लादेश में 720 और चीन में 2100 की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 रुपए से ज्यादा की मिल रही है,
स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने बताया कि गेहूं व जीरी धान की फसल हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है,मेरी फसल मेरा ब्योरा,मेरा पानी मेरी विरासत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि बहुत सी योजनाओं से किसानों को लाभ पहुंच रहा है।
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।