चण्डीगढ़ : पीजीजीसी-46 के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग और कॉलेज के एनसीसी नौसेना विंग ने कारगिल युद्ध के दौरान निस्वार्थ भाव से सेवा करने और अपने जीवन का बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में कारगिल विजय दिवस: के अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति को बढ़ावा देना, हमारे सशस्त्र बलों के बलिदानों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं के बीच रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है। कॉलेज के प्रिंसिपल, आभा सुदर्शन, डॉ. राजेश कुमार (डीन) व डॉ. बलजीत सिंह ( वाइस प्रिंसिपल) भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा