Monday, November 10

चण्डीगढ़ : पीजीजीसी-46 के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग और कॉलेज के एनसीसी नौसेना विंग ने कारगिल युद्ध के दौरान निस्वार्थ भाव से सेवा करने और अपने जीवन का बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में कारगिल विजय दिवस: के अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति को बढ़ावा देना, हमारे सशस्त्र बलों के बलिदानों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं के बीच रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है। कॉलेज के प्रिंसिपल, आभा सुदर्शन, डॉ. राजेश कुमार (डीन) व डॉ. बलजीत सिंह ( वाइस प्रिंसिपल) भी इस अवसर पर उपस्थित थे।