Police Files, Panchkula – 15 July, 2023
कुर्क जमीन को बेचनें के नाम पर 1.5 करोड की ठगी मामलें में फरार 25 हजार रुपये का इनाम बदमाश कलकता से काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रैस कान्फ्रैंस में एसीपी क्राइम पंचकूला अरविंद कम्बोज नें जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 थाना सेक्टर 7 कुर्क जमीन को बेचनें के नाम पर 1.5 करोड रुपये की ठगी मामलें में फरार सहारनपुर से 25000 रुपये के इनाम बदमाश आरोपी पहचान प्रवीण कुमार वासी छछरौली यमुनानगर को कलकता से गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी में बताया कि 30.06.2021 को पीडित संदीप राणा वासी सेक्टर 37-सी चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह बबीता नाम की महिला को जानता है जो कि एक सैलून में काम करती है जिस महिला नें उसकी मुलाकात विक्रम ऋषि वासी छछरौली यमुनानगर तथा प्रवीण कुमार छछरौली से करवाई थी । मुलाकात के दौरान पीडित व्यक्ति सदींप राणा को बताया कि धर्मवीर व ओमवीर वासी सहारनपुर उतर प्रदेश के पास 72 बीघा जमीन है जिसको वह बेचना चाहते है जो जमीन फायदे की है और हमारे साथ हिस्सेदारी करके जमीन खरीद लो बाद में जमीन को अच्छे दामों मे बेचकर आपस में हिसा बांट लेगें । और कहा कि हमारे पास इतनें पैसे नही है और आप ज्यादा से ज्यादा जो भी पेमेंन्ट हो वो कर दो बाकि के पैसे हम दे देंगें । इसके साथ ही उन्होनें बताया कि जमीन पर 1 करोड रुपए का लोन है और हम सौदा कर लेते है बाद में बैक का लोन चुकाकर बैक से एनओसी लेकर आपके नाम पर रजिस्ट्री करवा देंगें । जिन्होनें लालच देकर 72.0 बीघा जमीन का 7 करोड रुपए सौदा कर लिया और कहा कि आप 1 करोड 40 लाख रुपये दे दो बैंक से एनओसी प्राप्त करके जमीन की रजिस्ट्री करवा देंगें जो पीडित व्यक्ति नें विक्रम ऋषि व प्रवीण कुमार की बातों पर विश्वास करते हुए एक करोड़ चालीस लाख रूपये दे दिये । जिसके उपरांत काफी समय तक इन व्यक्तियो नें ना तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई ना ही कुछ बताया और ना ही कोई मुलाकात की उसके बाद जब पीडित नें उन्हे फोन किया तो उन्होनें फोन उठाना बंद कर दिया और टाल मटोल करनें लग गये । जिनकी बातों पर शक होने पर व्यकित नें गाँव छत्रशाली सरसावा 72 बीघे जमीन बारे जाकर जांच पडताल तहसील से की तो पता चला कि यह जमीन तो पहले ही उप-जिला अधिकारी के आदेशों पर दिनांक 22.07.2019 को कुर्क हो चुकी है और इस जमीन को किसी भी प्रकार से बेच नही सकते है इसके उपरांत पीडित व्यकित नें उपरोक्त व्यक्तियो को फोन किया तो कोई जवाब नही दिया जिनको कुर्क हुई जमीन के बारे में बताया कि तो वह धमकी देनें लगे कि तुम्हारा कोई पैसा वापिस नही दिया जायेगा अगर आपको कोई थाना में शिकायत की और तो हम तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे और तुझे गुंडो से अगवा करवा देंगे । जिस पर थाना सेक्टर 7 में धारा 406/420 तथा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवीण कुमार को 15.06.2023 सहारनपुर जेल से प्रॉडक्शन पर लाया गया जो आरोपी पहले से ही धोखाधडी के मामलें सहारनपुर जेल में बंद था । जो आरोपी पर सहारनपुर में 25000/- रुपये का ईनाम बदमाश है जिस आरोपी को देहरादून तफतीश के सबंध में ले जाया गया । तो वह आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था । जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना पटेल नगर (देहरादून) में अलग से अभियोग सख्या 308 दिनांक 17.06.2023 धारा 223/224 भा.द.स के दर्ज किया गया ।
एसआईटी का गठन :-
उपरोक्त मामलें में कस्टडी से फरार आरोपी को गिरफ्तार करनें के लिए दिनांक 28.06.2023 को पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के आदेशानुसार एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी की अध्यक्षता एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज द्वारा करते हुए हुए थाना प्रभारी सेक्टर 07 पंचकूला सोमबीर ढाका के नेतृत्व में साइबर थाना में तैनात एएसआई दीपक कुमार , मुख्य सिपाही रविश कुमार, मुख्य सिपाही सुनील दिक्षित के द्वारा साइबर सेल की मदद से जानकारी इक्टठी करके कलकता में रेड करते 10.07.2023 चिंगरी घाटा प्रगति मैदान कलकता से काबू करके सबंधित अदालत में पेश करके 3 दिन का ट्राजिंट पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया । आरोपी को जिला अदालत पंचकूला में 13.07.2023 को पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ करनें उपरांत आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा जा रहा है ।
नाइट डोमिनेशन विशेष चैकिंग अभियान के तहत 24 नाकें लगाकर, 1087 वाहन जांचे
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के.अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिलों में 14/15.07.2023 की रात्रि को नाइटडोमिनेश चेकिंग अभियान चलाया गया ।
जिस अभियान के तहत जिला में पुलिस कमीश्रर श्री सजंय कुमार के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिहं के अन्तर्गत नाईट़डोमिनेशन अभियान सभी पुलिस थाना व चौंकियों द्वारा 14/15.07.2023 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत विशेष तौर पर चेकिंग की गई इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेबदीं करके होटल, धर्मशाला, ढाबा एटीएम इत्यादि चेक किए गये ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह द्वारा जिला में स्थित सभी पुलिस नाकों को चेक किया गया और असामाजिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु निर्देश दिए गये । इन्ही निर्देशो के मुताबिक सभी थाना प्रभारियो व चौकी प्रभारियो के द्वारा अपनें –अपनें अधीन नाकों पर अलर्ट होकर अवैध असामाजिक गतिविधियो पर नजर रखी गई और सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गई । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा भी तैनात होकर नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों पर नजर रखते हुए करीब 13 वाहन चालको के चालान काटे गये ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में इस विशेष अभियान के तहत शहर में 24 विभिन्न् स्थानों पर नाकांबदी की गई जिन नाकोबंदी द्वारा आनें जानें वालें सभी वाहनों को जांचा गया जो रात्रि के दौरान 24 नाकों द्वारा कुल 1087 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 378 टु-व्हीलर, 522 फोर-व्हीलर, 101लाईट व्हीकल, 86 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया । इसके साथ ही पुलिस नें अवैध गतिविधियो में शामिल जुआ अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज करके 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और ट्रेफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 13 वाहन चालको के चालान काटे गये ।
नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी कार्रवाई की निरन्तरता में डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सेपक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल कुमार पुत्र बिल्ला वासी प्रीत कालौनी कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 14.07.2023 को डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए कालका पिन्जोर क्षेत्र की तरफ मौजूद थी जब पुलिस की टीम प्रीत नगर कालका के पास पहुंची तो वहां से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यक्ति को पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर काबू करके पुछताछ की । जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता साहिल कुमार पुत्र बिल्ला वासी प्रीत कॉलोनी कालका बतलाया जिस व्यकित पर सदेंह होनें पर व्यक्ति की तलाशी ली गई । जो तलाशी के दौरान आरोपी के पास से नशीला पदार्थ हेरोइन 6.10 ग्राम बरामद किया । आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
अतिक्रमणकारियों पर पुलिस सख्त, सेक्टर 20 से हटाया अतिक्रमणियो का कब्जा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध अतिक्रमणकारियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत नगर निगम पंचकूला के सहयोग से जिला मे बाजारो सरकारी जमीन (पार्किग स्थान, सडक किनारें ) इत्यादि पर पर अवैध तौर कब्जा करके रेडी इत्यादि लगानें के काऱण लोगो को समस्याओं से जुझना पडता है जब व्यकित मार्किट में खरीददारी करनें के लिए आता है तो पार्किंग में जगह ना होनें के कारण और सडक किनारे रेहडिया खडी होनें के कारण मार्किट में भीडभाड ज्यादा बढ जाती है जिससे लोगो को आनें जानें में परेशानी होती है और कभी –कभी तो आपातकालिन स्थिति जैसे फायर ब्रिगेड व एंम्बुलैंस को रास्ता ना मिलनें में भी देरी होती है ।
पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियो को अवैध अतिक्रमण के तहत सख्त निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो के तहत थाना प्रभारियो द्वारा अपनें –अपनें अधीन क्षेत्र में लगातार चेकिंग व निगरानी की जा रही है जिस निगरानी मे आज थाना सेक्टर 20 में थाना प्रभारी अरुण बिश्नोई के द्वारा नगर निगम के सहयोग से अवैध अतिक्रमण के सबंध में लगी हुई रेहडी इत्यादि को हटाया गया ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा थाना प्रभारियो को निर्देश दिए कि वे समय समय पर अपनें अधीन क्षेत्र जहां पर पहले अवैध अतिक्रमण होता है उस जगह को चेक करते रहे क्योकि जहा से एक बार अतिक्रमण हट गया तो वहां पर दोबारा इस प्रकार से अवैध अतिक्रमण ना हो । अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की उल्लंघना करता है तो उस पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई करें ।
थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई नें सेक्टर 20 की मार्किट से अतिक्रमणकारियो को हटाते हुए चेतावनी दी कि आगे इस प्रकार से ऐसा ना हो जिसनें बताया कि अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण करने से बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी, जिसके चलते राहगीरो का निकलना भी मुश्किल हो जाता है और उच्चअधिकारियो के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान चलाया गया है जो अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।