साइबर सिक्योरिटी के लिए नयी पीढ़ी को जागरूक होना अति अनिवार्य है : बीनू राव 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13जुलाई :

आज पंचकूला के सेक्टर 11 स्थित राव अकैडमी की फाउंडर एवं शिक्षाविद बीनू राव ने साइबर सिक्योरिटी पर बच्चों को जागरूक किया। इन्‍होने अपने व्‍याख्‍यान में साइबर सिक्‍योरिटी से सम्‍बन्धित होने वाले अपराधों एवं फ्राड के बारे में कई जानकारियां दी एवं मोबाइल पर ज्‍यादा समय न बिताने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती बेनू  राव ने जागरूक किया कि किस तरह सोशल मीडिया के एंटरटेनमेंट की ऐप्स बच्चों की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए इस तरह से डिज़ाइन किए जाते है की हमे उनकी आदत पड़ जाये। उन्होंने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावओं का ज़िक्र करते हुए बताया की किस तरह से हमे सोशल मीडिया पर सावधानी बरतनी चाहिये । कभी भी किसी की अनचाही वीडियो कॉल का जवाब ना दें ।

                      श्रीमती बेनू राव ने साइबर फ्रॉड के बारे में सचेत करते हुए अपनी संवेंदनशील जानकारी जैसे सीवीवी नंबर , एमपीन,ओटीपी आदि साँझा ना करने की अपील की। श्रीमती बेनू राव ने चेताया कि साइबर फ्रॉड होने पर 1930 नंबर डायल कर के अकाउंट फ्रिज करवाया जा सकता है तथा डरने या ब्लैकमेल होने की बजाय पुलिस को सूचना देनी चाहिए ।उन्होंने बच्चों को बताया कि सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से बातें ना करे तथा अपनी निजी ज़िंदगी की जानकारी ना दे । बच्चों को मोबाइल गेम्स के साइड इफ़ेक्ट तथा उनसे किए जाने साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया गया । श्रीमती बेनू राव ने बच्चो से आग्रह किया की वे होमवर्क के लिए हर चीज़ गूगल ना कर कि अपनी सोच से लिखने का प्रयास करें ताकि उनकी क्रिएटिविटी ख़त्म ना हो । उन्होंने बच्चों को आगाह किया की कैसे  बड़े होकर प्लेज़रिज़्म के तहत उनके काम को नकार दिया जाएगा अगर वो गूगल पर डिपेंडेंट रहेंगे तो । इसलिए उन्हें लिए अपने दिमाग़ से क्रिएटिव राइटिंग करनी चाहिए ।

                       श्रीमती बेनू राव एक शिक्षाविद , एंटर प्रेन्‍योर तथा समाज सेविका है राव अकैडमी की संस्‍थापक हैं तथा  लडकियों की टेक्निकल शिक्षा पर काम कर रही है। वो अपनी कार्यशालाओं के द्वारा महिलाओं में पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, कम्‍युनिकेशन स्किल तथा पब्लिक स्‍पीकिंग को बढावा दे रही है। ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े और पर्सनालिटी में सुधार हो ताकि वे अपने जीवन में  लक्ष्य को पा सके।