बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का विधायक प्रदीप चौधरी ने मुआयना किया, बोले हालात बेहद खराब
सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 10 जुलाई :
कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने बरसात से हुई भारी तबाही का जायजा लिया। उन्होंने रज्जीपुर, रामपुर सियुडी और सूरजपुर का मौका देखा, जहां घग्घर नदी ने भारी नुकसान कर दिया। जिसको लेकर विधायक प्रदीप चौधरी ने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए पूरे कालका विधानसभा क्षेत्र में जहां भी भारी बरसात से हालात बिगड़े हुए हैं, वहां जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाने की बात कही। इस दौरान विधायक प्रदीप चौधरी ने पीड़ित लोगों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना। विधायक प्रदीप चौधरी को लोगों ने बताया कि दर्जनों मकान पानी में बह गए हैं और 3 से 4 लोगों की जान भी गई है। शेड गिरने और पानी में बहने से पशु मर गए। विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के रायतन, दून, पिंजौर, कालका, मोरनी, रायपुररानी क्षेत्रों में हालात बेहद खराब हैं। रास्ते, पुल, मकान, खेत और बिजली सप्लाई ठप्प होने से पेयजल संकट बना हुआ है।
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं और पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि वह अपने आसपास के क्षेत्र में हर संभव मदद करने का प्रयास करें। इस आपदा के समय में प्रशासन हेल्पलाइन नंबर भी जल्दी जारी करे और लोगों तक पहुंच कर उन तक संपर्क किया जाए। लोगों को खाने-पीने जैसी समस्याएं और कई जगहों पर पानी मकानों में भरने की वजह से लोगों को अस्थाई तौर पर आशियाना उपलब्ध कराने का भी काम किया जाए। इसके अलावा लोगों तक खाने की व्यवस्था भी होनी चाहिए, क्योंकि बरसात ने लोगों के अनाज और राशन को भी खराब कर दिया है। क्षेत्र में बरसात की वजह से जहां पर जान और माल का नुकसान हुआ है उन लोगों को भी अति शीघ्र मुआवजा जारी किया जाए। मुख्य मार्गों पर जो पुल टूटे है वहां पर व वैकल्पिक व्यवस्था जल्द से जल्द बनाई जाए।