हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में 30वें मैंगो मेले के दूसरे दिन का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
नन्दसिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 जुलाई :
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में पर्यटन विभाग तथा बागबानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30वें मैंगो मेले के दूसरे दिन दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनागर भी मोजुद थे
श्री गुप्ता ने कहा कि आम फलों का राजा है, लोगो का मेले के परती उत्साह देखते हुए अब की बार दो दिन की बजाय तीन दिन का आम मेला उत्सव मनाया जा रहा है।इस बार मैंगो मेले में आम की लगभग 500 किस्में देश भर से प्रदर्शित की गई हैं और मेले में हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के आम उत्पादकों ने भी अपने आम की विभिन्न किस्मों को यहां प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से लोगों की आम की किस्मों के प्रति रूचि और रूझान बढेगा और उनकी जानकारी में भी वृद्धि होगी।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने मेले का दौरा किया तथा आम की विभिन्न स्टॉलों पर जाकर मेले में आए आम उत्पादकों से बातचीत की तथा फलों के राजा आम का स्वाद चखा। आज के कार्यक्रम में हिमाचल के पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने आम मेले में पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाया।
श्री गुप्ता ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा की पिंजौर के इस ऐतिहासिक स्थल पर किसानों सहित आम उत्पादकों के कौशल का प्रदर्शन मेरे लिए खुशी के बात है। इस तरह के मेलों का आयोजन कर किसानों को आम की अधिक से अधिक किस्मों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉक्टरअरविंद यादव,हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबध निदेशक नीरज कुमार, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी सहित पर्यटन व बागबानी विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।