अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासंघ मिला शिक्षा निदेशक से

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 06 जुलाई   :


आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चण्डीगढ का एक ग्यारह सदस्यीय शिष्टमण्डल महासंघ के संयोजक डॉ.धर्मेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक श्री हरसुहिन्दर पाल सिंह बराड़ (पीसीएस) को मिला और टीचर्स की मांगों सम्बन्धी मांग पत्र सौंपा, शिष्टमण्डल में  संयोजक डॉ.धर्मेन्द्र शास्त्री , सह संयोजक संजय रुहेला , राज्य महिला प्रमुख रजनी तनेजा, सह प्रमुख डॉक्टर मञ्जू सच्चर, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री भवतरण सिंह, श्री जसविंदर सिंह, श्री मुनीश कुमार, श्री मनप्रीत सिंह, श्री पुष्पिंदर कुमार, श्री विकास कुमार रोहिल्ला, श्री अशोक कुमार शामिल थे , डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि मांगों पर चर्चा के दौरान निदेशक महोदय ने गम्भीरतापूर्वक मांगों को सुना और सभी मांगों को जल्द हल करने के सकारात्मक संकेत दिए , डॉ.धर्मेन्द्र ने कहा कि मुख्य मांगों में निम्नलिखित मुद्दे शामिल रहे-

  1. 2015 में भर्ती हुए टीचर्स की छठे व सातवें पे कमीशन के अनुसार पे फिक्स करना ।
  2. नई रेग्युलर भर्तियों में टीचर्स को आयु में रियायत देना ।
  3. समग्र शिक्षा के तहत पिछले बीस इक्कीस वर्षों से काम करने वाले टीचर्स को और कॉन्ट्रेक्ट, गेस्ट फेकल्टी , कम्प्यूटर टीचर्स, एनटीटी, एसटीटी, सीआरसी, यूआरसी  आदि सभी कांट्रेक्ट पर काम करने वाले टीचर्स को रेग्युलर करना और उनके लिए सिक्योर पॉलिसी बनाना ।
  4. 2004 के बाद भर्ती हुए टीचर्स के लिए पुरानी पेन्शन योजना को लागू करना ।
  5. 2004 से पहले प्रकाशित  नोटिफिकेशन के तहत भर्ती हुए टीचर्स के लिए तुरन्त प्रभाव से पुरानी पेन्शन योजना लागू करना ।
  6. सभी कैडर के टीचर्स की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत तबादले करना ।
  7. पिछले काफी समय से ऑन पे स्केल काम कर रहे स्कूल मुखियाओं की डीपीसी करके प्रोन्नत करना और उन्हें रेग्युलर पे स्केल देना ।
  8. एनटीटी इन्टर्न्स की सेलरी बढाना और रेग्युलर एनटीटी टीचर्स भर्ती होने तक इन इन्टर्न्स के लिए सुरक्षित नीति बनाना ।
  9. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चण्डीगढ के लिए एक ऑफिस अलाट करना ।सभी मांगों को सुनने के बाद निदेशक

महोदय ने कहा कि उनकी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए जल्द हल कर दिया जाएगा ।

इसके लिए डॉ.धर्मेन्द्र सहित महासंघ के शिष्टमण्डल ने निदेशक हरसुहिन्दर पाल सिंह बराड का धन्यवाद किया ,शिष्टमण्डल ने विभाग के उपनिदेशक सुनील बेदी व अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की और सभी मांगों पर चर्चा की , उनसे भी सकारात्मक कार्रवाई के संकेत मिले जिस पर शिष्टमण्डल ने उन सबका धन्यवाद प्रकट किया ।