हिसार/पवन सैनी
अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन हिसार सेना छावनी में जींद और फतेहाबाद जिले के 500 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। खराब मौसम के बावजूद रैली में उम्मीदवारों का जोश देखने लायक था। चुनौतीपूर्ण मौसम में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार उतीर्ण हुए ।
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया कि अभ्यर्थियों ने वीरवार को जींद और हिसार जिले के लगभग 500 उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। सफल उम्मीदवार अगले दिन मेडिकल परीक्षण के लिए आएंगे। 12 जुलाई तक चलने वाली रैली में प्रवेश करने के लिए सुबह 3 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को निर्धारित दस्तावेजों को साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि रैली में प्रतिबंधित दवाओं/नशीले पदार्थ का सेवन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कर्नल मोहित ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और योग्यता पर आधारित है। इसलिए उम्मीदवार दलालों के झांसे में ना आए और सावधान रहें।
Trending
- राशिफल, 10 मई 2025
- पंचांग, 10 मई 2025
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना