Friday, November 22
Demo

हिसार/पवन सैनी
अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन हिसार सेना छावनी में जींद और फतेहाबाद जिले के 500 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। खराब मौसम के बावजूद रैली में उम्मीदवारों का जोश देखने लायक था। चुनौतीपूर्ण मौसम में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार उतीर्ण हुए ।  
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया कि अभ्यर्थियों ने वीरवार को जींद और हिसार जिले के लगभग 500 उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। सफल उम्मीदवार अगले दिन मेडिकल परीक्षण के लिए आएंगे। 12 जुलाई तक चलने वाली रैली में प्रवेश करने के लिए सुबह 3 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को निर्धारित दस्तावेजों को साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि रैली में प्रतिबंधित दवाओं/नशीले पदार्थ का सेवन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कर्नल मोहित ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और योग्यता पर आधारित है। इसलिए उम्मीदवार दलालों के झांसे में ना आए और सावधान रहें।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.