पूजा छाबड़ा का एस एम एस जयपुर इमरजेंसी वार्ड में ईलाज शुरू

1 जुलाई को शाम को सोमासर गांव के अंदर सभा को संबोधित किया।उसके बाद में रायांवाली गांव में सभा को संबोधित कर रही थी तब उनको तबीयत खराब हुई। बेचैनी और उल्टियां होने लगी। अन्न छोड़े हुए 45 दिन हो गए शरीर के अंदर संभव है पानी की कमी हो। डा.सोनी ईलाज कर रहे हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 02 जुलाई :

सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग में अनाज छोड़ें 45 वें दिन तबीयत खराब होने पर पूजा छाबड़ा को सूरतगढ़ से जयपुर s.m.s. में रेफर किया गया। पूजा छाबड़ा को करीब 7:15 s.m.s. के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जांचे जारी है। 

शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान को लेकर 16 मई को अनाज त्यागने की घोषणा की और गांवों में 1 जून को अभियान के लिए निकल पड़ी। 

 1 जुलाई को सोमासर मैं लोगों से मिलने के बाद रायांवाली गांव में जब भाषण दे रही थी तब अचानक तबीयत बहुत खराब हुई। घबराहट और उल्टियां होने की स्थिति के अंदर सूरतगढ़ पहुंचाया गया और ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक ईलाज हुआ रात को करीब 11:30 बजे पूजा छाबड़ा को जयपुर रेफर किया गया।

 एंबुलेंस से रवानगी हुई 2 जुलाई सुबह जयपुर पहुंचे और s.m.s. भर्ती कराया गया है। पति गौरव छाबड़ा मौजूद हैं।

आगे की सूचना जो भी मिलेगी देने की कोशिश की जाएगी।०0०