पचकुला के सेक्टर 19 में एक बरसात होने से ऐसा लगता है जैसे आधा सेक्टर ही पानी में डुब गया हो : चन्द्रमोहन
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01 जुलाई :
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन ने कहा सैक्टर 19 पंचकुला मे हर साल बारिश के समय हुडा 2 मरला मकानो मे बरसात का पानी घुस जाता है।समय की सरकारो ने कोई उचित समाधान नही किए।
नगर निगम हर साल करोडो रूपए खर्च करने के बाद भी समस्या जैसी की जैसी बनी हुई है। भाई चन्द्रमोहन ने कहा सेक्टर के लोगों का कहना है पिछले वर्ष 6 कुए नऐ खुदवाए गये थे ड्रेनेज की भी साफ सफाई, और पार्को मे समरसीबल लगाकर करोडो रुपए खर्च किए गए ।पार्को को तोड़कर नये ट्रैक , घास ,झुले लगाने का कोई फ़ायदा नही हुआ। ओर वह अवारा कुतो की गंदगी के घर व आवारा पशुओ के घर बने हुए है। ईसके ईलावा पीने के पानी का लो प्रैशर है। मकान नम्बर 146 के पास लिकेज है। कई बार शिकायत के बाद भी हल नही। लोगो को आने जाने की परेशानी के साथ – साथ खम्बों मे करंट लगने का खतरा बना रहता है।घर का सारा सामान खराब हो जाता है। सरकार का कोई भी अधिकारी अभी तक सुध लेने नही पहुंचा। हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चंद्र मोहन जी ने सै: का दौरा किया। और समस्याओ को प्रशासन से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।
सेक्टर 19 में चोरों ने आतंक मचा रखा है हर दिन चोरी की नई-नई वारदात हो रही है ।पुलिस भी कोई रात के समय गश्त नहीं करती है ।सारे रास्ते जो पंजाब की तरफ है खुले पड़े हैं। पंजाब से नशा बहुत सप्लाई हो रहा है। सड़कों पर गेट तो लगा गए हैं लेकिन कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है कैमरे तो लगा दिए गए हैं पर सै: 19 के लोगों का ही चालान हो रहा है
सेक्टर 19 के पुराने हाउसिंग बोर्ड में जो मकान है वहां पर नई पाइप लाइन डाली है जो रास्ता अंडरपास की तरफ जाता है वहां पर अभी तक किसी ने पाईप डालने के बाद मिट्टी नहीं डाली है बरसात के दिनों में कीचड़ भरा पड़ा रहता है आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है जिन्होंने पाईप डाली थी उन्होंने लोगों के घरों के मकान की दीवारें भी तोड़ दी हैं
सेक्टर 19 में जो करोडो रूपए खर्च किए हैउसका एक-एक पैसे का हिसाब कांग्रेस की सरकार आने पर लिया जाएगा
सै: के जाने माने लोग दुली चद जी ,देव राज शर्मा, मेघ राज जी ,अमर दीप सिह, नरेश,सुनिल,महेंद्र सुमित, आदि मौजूद थे।