रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती – बाबा महेशानंद

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 28   जून   :

श्री कृष्णा एनीमल हैल्थ केयर व एकता युवा क्लब ओढां की तरफ से बुधवार को सामुदायिक केन्द्र ओढां में पहला रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ बाबा महेशानन्द पथराला वालों ने करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नही आती।

शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम के इंचार्ज डॉ एम आर अरोडा की देखरेख में 42 यूनिट रक्त लिया गया। होमियोपैथी डॉ कुलदीप शर्मा ने 40वीं बार रक्तदान किया। गांव के सरपंच संदीप सिंह, क्लब के प्रधान गुरदीप सिंह दीपा व समाजसेवी हीरा सिंह कुंडर ने रक्तदानियों को मैडल पहनाकर व प्रशंसी पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्रीं कृष्ण एनिमल हैल्थ केयर के प्रधान गुरदीप सिंह दीपा, अमनपाल कुंडर, जगदीप सिंह मान, मिस्त्री बलकरण सिंह, प्रीतपाल सिंह, राज़वीर सिंह, अंग्रेज सिंह, हीरा कुंडर, नत्थु शर्मा, हरदीप सिंह, हरदीप इंसा, अनमोल ढिल्लों, गुरतेज सिंह, राकेश, मनप्रीत सिंह, सतनाम सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे