डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 26 जून :
विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से सामुदायिक भवन, ओल्ड ऐज होम सेक्टर 12 पंचकूला में रह रहे सभी बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप करवाया। सभी बुजुर्गों की स्वास्थ्य की जांच वातानुकूलित मोबाईल मेडिकल वेन में की गई। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला द्वारा संस्था को अनुरोध किया गया था कि सभी बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की जाए।
डॉक्टर करमवीर सिंह ने सभी बुजुर्गों का ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, एचबी टेस्ट व यूरिक ऐसिड का टेस्ट किया। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार सभी को दवाईयां भी मौके पर ही दी गई। सभी बुजुर्गों व अन्य कर्मचारियों ने संस्था द्वारा किए गए इस नेक काम को सराहा। इस अवसर पर रेडक्रॉस से गंभीर सिंह व विश्वास फाउंडेशन से उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, सचिव ऋषि सरल विश्वास व मंजुला गुलाटी मौजूद रहे।