रोटरी क्लब बरवाला ने जिला गवर्नर गुलबहार सिंह का किया स्वागत

  • विक्की रहेजा बने जोनल सेक्रेटरी 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 24   जून   :

समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब बरवाला की वार्ड नंबर 2 बरवाला में स्थित रोटरी क्लब बरवाला के कार्यालय के प्रांगण में वार्षिक बैठक हुई| इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के जिला गवर्नर रोटेरियन गुलबहार सिंह ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सचिव रोटेरियन विकास कड़वासरा व जिला प्रशासक हरीश खुराना मौजूद रहे तथा अध्यक्षता रोटरी क्लब बरवाला के प्रधान विक्की रहेजा ने की| प्रधान विक्की रहेजा ने बताया कि इस बैठक में मुख्य अतिथि जिला गवर्नर रोटेरियन गुलबहार सिंह का रोटरी क्लब बरवाला के पदाधिकारियों व सदस्यो द्वारा बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया|

इस बैठक का शुभारंभ क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा खड़े होकर राष्ट्रगान गाकर किया गया| क्लब के प्रधान विक्की रहेजा ने रोटरी क्लब बरवाला द्वारा करवाए गए समाजसेवी कार्यो की वार्षिक रिपोर्ट पेश की| इस दौरान रोटरी क्लब बरवाला की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया| इस नई कार्यकारिणी में प्रधान पद कृष्ण पिलानी और सचिव पद मनोज कथूरिया तथा कोषाध्यक्ष पद डॉ अभिषेक सरदाना को सौंपा गया| दो नए सदस्यों पूर्व पार्षद पुनीत जावा और पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मोनू संदूजा को क्लब में शामिल किया गया| क्लब की नई कार्यकारिणी और नए सदस्यों का स्वागत किया गया|

इसके अलावा विक्की रहेजा को हरियाणा और पंजाब रोटरी क्लब की तीन क्लबो का जोनल सेक्रेटरी बनाया गया| रोटेरियन जिला गवर्नर गुलबहार सिंह ने नवनियुक्त जोनल सेक्रेटरी विक्की रहेजा को जोनल सेक्रेटरी का प्रतीक लगाकर सम्मानित किया| मुख्य अतिथि रोटेरियन गुलबहार सिंह ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब द्वारा करवाए गए समाजसेवी कार्यों की सराहना की और कहा कि रोटरी क्लब बरवाला द्वारा करवाए गए अनेक समाजसेवी कार्यों के मद्देनजर रोटरी क्लब बरवाला जिले में नंबर वन पर आई है और शीघ्र ही रोटरी क्लब बरवाला को नंबर वन पर पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा | उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा शीघ्र ही जरूरतमंद लोगों को रिक्शा व रेहडिया प्रदान की जाएंगी ताकि वो इस रिक्शा व रेहडी से अपनी आजीविका करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें|

इस अवसर पर पूर्व विधायक वेद नारंग, संस्थापक डॉ सुरेंद्र कक्कड़, एजी देवेंद्र गिल, सोमू रहेजा, सचिव संजय संदूजा, पूर्व प्रधान बेअंत सिंह, पूर्व पार्षद पवन ढीगडा, हरीश मलिक, मनोज कथुरिया, अमन मेहता, दिनेश मेहता व तजेंद्र सिंह गिल आदि मौजूद रहे|