हिसार/पवन सैनी
जादूगर शिव कुमार ने सुशीला भवन में अपने मैजिक शो का आगाज किया। मैजिक शो का शुभारंभ सीटीएम राजेश खोथ ने किया। शो के शुभारंभ पर शिवा मेजिको के मैनेजर मोतीलाल ने अतिथियों का स्वागत किया। खोथ ने कहा कि मैजिक शो के जरिए जादूगर शिव कुमार काफी लंबे समय से लोगों को सामाजिक संदेश देते आ रहे हैं जिससे इनका समाज सेवा के क्षेत्र में भी एक विशेष योगदान रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि हमें कलाकारों की कदर करनी चाहिए। जादूगर ने बताया की वो प्राचीन समय से चली आ रही इस जादू कला को जिंदा रखने में अपने जी-जान से लगे हुए हैं। जादू शो के दौरान जादूगर शिव कुमार के हैरतअंगेज कारनामों से भरे आइटम देखकर दर्शक दंग रह गए। जादूगर शिव कुमार ने लोगों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ व नशा मुक्त रहने सहित कला की कद्र करने का आह्वान किया। जादूगर शिव कुमार ने मानव कटिंग, लड़की को गायब करना, लड़की को हवा में उड़ाना, खाली हाथों से नोटों की बारिश करना, आदि आइटम दिखाए।
Trending
- राशिफल, 09 मई 2025
- पंचांग, 09 मई 2025
- श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
- पानी पर राजनीति हो, लेकिन देश की सुरक्षा सर्वोच्च : ब्रह्मपुरा
- अप्रोच रोड के गढ़ों में नहीं डाली गई मिट्टी तक सौंदर्यकरण का बिल लाखों में
- थैलेसीमिया से बचाव को बनाएं राष्ट्रीय प्राथमिकता : डॉ. अजय शर्मा
- सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
- “शिक्षा क्रांति से ही बदलेगा पंजाब” : डॉ. ईशांक