संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24 जून :
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर कमलों द्वारा निरंकारी कॉलोनी दिल्ली में संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन किया गया जिसका संचालन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत किया जा रहा है। संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिसका परम लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण को बढ़ावा देना है। इस मुहिम में वह निरंतर कार्यरत है। यह जानकारी चंडीगढ़ ब्रांच के संयोजक नवनीत पाठक जी ने दी ।
संत निरंकारी मिशन के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का आरम्भ सन् 1975 में डॉक्टर अमरनाथ जी द्वारा किया गया। तब से लेकर अभी तक इस हेल्थ सेंटर से लाखों लाभान्वित हो चुके है। वर्तमान समय में जिसका नवीनीकरण करके अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है ताकि मरीजो का उपचार उचित प्रकार एवं बेहतर रूप से किया जा सके।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने पावन प्रवचनों में फरमाया कि इतने वर्षो से सभी द्वारा निरंकारी डिस्पेंसरी की जो सेवाएं प्राप्त की जा रही थी अब वह हेल्थ सेंटर के नाम से सम्बोधित की जायेगी जिसमें पूर्णतः सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। सतगुरु माता जी ने यही फरमाया कि जो भी इस सेंटर में आये वह इस भाव से आये कि निरंकार ने हमें जो यह शरीर दिया है उसकी संभाल करते हुए इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करे और स्वस्थ होकर जाये।
सतगुरु ने आगे फरमाया कि जब हम निरंकार को प्राथमिकता देते है तब हम स्वयं ही सेवा एवं सुमिरण के भाव से जुड़ जाते है। फिर हमारा जीवन वास्तविक रूप से भक्तिमय बन जाता है और हम हर एक में इस निरंकार परमात्मा के दर्शन करते हुए सेवा का भाव ही मन में अपनाते है।
संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का संपूर्ण कार्यभार योग्य मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर गितिका दुग्गल जी को सौंपा गया है। साथ ही बरसो बरस से सेवा में तल्लीन कॉरडिनेटर डॉक्टर नरेश अरोड़ा जी भी अपनी सेवाएं कर्मठतापूर्वक निभा रहे है। निरंकारी हेल्थ सेंटर में मरीजो के उपचार हेतु विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, ई.सी.जी. लैबोरेट्री, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर, आई सेंटर, दंत सेंटर, होम्यौपैथी, कायरोप्रैक्टीक इत्यादि मरीजो हेतु उपलब्ध करवायी गयी है। साथ ही इस सेंटर में योग्य एवं प्रशिक्षित डॉक्टर जैसे सर्जन, अल्ट्रासाउंड, शिुशु रोग विशेषज्ञ, स्कीन रोग विशेषज्ञ, ई. एन. टी. विशेषज्ञ, हडिडयों के चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, दंत चिकित्सक, रेडियोलोजिस्ट, फिजिशियन इत्यादि विशेषज्ञ रोगियो के उपचार हेतु उपलब्ध होंगे। हेल्थ सेंटर में टेस्ट एवं दवाईयाँ भी चैरिटी दरों पर उपलब्ध होगी। इन सभी सुविधाओं का लाभ स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त आसपास रहने वाले सभी नगरवासियों द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा। संत निरंकारी हेल्थ सेंटर को पूर्णतः वातानुकूलित बनाया गया है। सेंटर में रोगियो हेतु 10 बेड की व्यवस्था भी की गई है।
निरंकारी हेल्थ सेंटर के खुलने का समय प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक तदोपरांत दोपहर 2.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक होगा। इस सेंटर में मरीजो के लिए 24 घंटे की आपातकालीन सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसके अंतर्गत रोगियों को एडमिट करने के साथ साथ निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था भी प्रदान की गई है।
निश्चित रूप में मिशन समय समय पर जनकल्याण हेतु अनेक सेवाओं को निभा रहा है जो समाज उत्थान हेतु एक सार्थक कदम है।